रतलाम। पुराने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में आज एक मानसिक रूप से विक्षिप्त ने अपनी मां की लाश हटाने के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया. इस शख्स को काबू में करने के लिए पुलिस को उसे दीवार से बांधना पड़ा. रमेश नाम के शख्स की मां नारायणीबाई की तीन दिन पहले मौत हो चुकी थी. घर से दुर्गंध आने पर, पुलिस और निगम के कर्मचारी जब वृद्धा की लाश उठाने पहुंचे, तो इस व्यक्ति ने हंगामा कर दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला करने लगा.
जिससे परेशान पुलिस कर्मियों ने इस शख्स को रस्सी से बांधकर पास के गार्डन की दीवार से बांध दिया. हंगामा कर रहे इस व्यक्ति को पुलिस ने बमुश्किल काबू में किया. जिसके बाद वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया.
यह था पूरा मामला
पुराने कलेक्ट्रेट क्षेत्र के गुलाब चक्कर का है, जहां एक सरकारी कमरे में एक वृद्ध महिला नारायणी बाई अपने बेटे रमेश के साथ रहती थी. इसकी मृत्यु 3 दिन पूर्व हो जाने के बाद भी उसका बेटा उसके शव को लेकर घर में ही बैठा रहा. आसपास दुर्गंध फैलने पर पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी जब शव लेने वहां पहुंचे तो मानसिक रूप से विक्षिप्त रमेश ने मां के शव को ले जाने का विरोध कर दिया.
रमेश ने पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों पर हमला कर उन्हें वापस जाने को कहा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने रमेश को रस्सी से बांधकर उसे बमुश्किल काबू किया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
इस घटनाक्रम के दौरान लोगों की असवेंदशीलता भी देखने को मिली. जब कीड़े लग चुके शव को उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया, जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने साहस दिखाकर महिला के शव को उठाकर शव वाहन में रखवाया. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.