रतलाम। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को हरा दिया. पहले माना जा रहा था कि यहां दोनों दलों में कांटे की टक्कर होगी. लेकिन अंत में बीजेपी ने चुनाव जीत लिया. वहीं, 49 वार्डों में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच रोमांचक जंग चली लेकिन अंत में बीजेपी के हाथ बाजी लगी. महापौर पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना के लिए 49 टेबल लगाईं गईं. 9 राउंड में काउंटिंग की गई.
विजयी प्रत्याशी बोले- ये विकास की जीत : चुनाव जीतेन के बाद प्रह्लाद पटेल काफी खुश दिखे. उन्होंने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को और मतदाताओं को दिया. उन्होंने कहा कि वह जीत के लिए पहले से ही आश्वस्त थे. बीजेपी ने पिछले कई सालों में विकास के कार्य किए हैं और भविष्य में भी इसके प्रति हम संकल्पित हैं.
Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा
इन वार्डों से बीजेपी जीती :
वार्ड 43 से प्रीति संजय कसेरा
वार्ड 40 से धर्मेंद्र व्यास
वार्ड 49 से सपना त्रिपाठी
वार्ड 32 से रामलाल डाबी
वार्ड 11 से दिलीप कुमार गांधी
वार्ड 36 से स्मिता राजेश महेश्वरी
वार्ड 7 से देव श्री पुरोहित
वार्ड 12 से मनीषा मनोज शर्मा
वार्ड 17 से अनीता कटारा
वार्ड 45 से धर्मेंद्र राय
वार्ड 22 से विशाल शर्मा
वार्ड 6 से शक्ति सिंह
वार्ड 39 से हिना उत्सव मेहता
वार्ड 16 से रणजीत टांक
इन वार्डों में कांग्रेस जीती :
वार्ड 47 से नासिर कुरेशी
वार्ड 35 से नीलोफर
वार्ड 48 से शांतिलाल वर्मा
वार्ड 46 से कमरुद्दीन कछवाया
वार्ड 14 से मनीषा व्यास
वार्ड 44 से मीनाक्षी सेन
वार्ड 1 से भावना पर पेमाल
वार्ड 38 से वाहिद अली
इन वार्डों में निर्दलीय की जीत :
वार्ड 4 से देवकन्या मुकेश मीणा
वार्ड 11 से बलराम भट्ट
वार्ड 37 से वसीम अली
(BJP captures Ratlam Municipal Corporation) (BJP Mayor candidate Prahlad wins)