राजगढ़। बारिश के चलते कंतोड़ा बाईपास मार्ग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका था. लेकिन लोकनिर्माण विभाग ने इस सड़क मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई थी. ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है.
जिम्मेदार अधिकारियों ने राहगीरों की सुरक्षा के नाम पर सिर्फ सावधान का बोर्ड लगा दिया. इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार राजन शर्मा ने मोके पर पहुंचकर मार्ग के दोनों और बैरीकेट लगाने के आदेश दिए जिसके बाद आवागमन को बंद कर दिया गया.
बैरीकेट और सावधान का बोर्ड लगाने के बाद भी एक रेत से भरा ट्रक पुलिया से निकला. जो पुलिया में फंस गया. कंतोड़ा मार्ग निर्माण के लिए विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमे 21 लाख 45 हजार रुपए की लागत से कंतोड़ा मार्ग का निर्माण किया जाना सुनिश्चित है, लेकिन विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही कार्यप्रणाली के चलते छतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत तक नहीं की जा रही है.