राजगढ़। मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने निजी दौरे पर राजगढ़ जिले के आगर गांव पहुंचे, इसी दौरान उन्होंने जहां शिवराज सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे हैं, पैसों को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की तो वहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में कमलनाथ सरकार को सांप बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पैसों पर कुंडली मारकर बैठी हुई थी, जिसकी वजह से उन्होंने कोई भी पैसे नहीं दिए हैं.
कमल पटेल ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं उन्होंने कृषि बिल को लेकर भी संपूर्ण चर्चा करते हुए किसानों को समझाते हुए कैसे कृषि बिल लोगों के लिए लाभदायक होगा और कृषि बिल में किस तरह बिचौलियों का कार्य खत्म हो जाएगा और किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए यह कानून बनाया गया है और उन्होंने कृषि बिल की तारीफ करते हुए कहा कि यह बिल किसानों के लिए काफी लाभदायक है, और इसमें आम नागरिकों को भी फायदा होगा.