राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में सांझ रोटी वितरण के 9 साल पूरे होने पर आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला को फल और हाथ ठेला देकर सांझ रोटी संस्था ने मदद की. एक महिला जिनके पति का पिछले दिनों निधन हो गया था, उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए सांझ की रोटी टीम ने नया फलों का व्यवसाय शुरू करवाया है.
![9 years of evening bread](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:59_mp-raj-02-madad-pkg-mpc10101_13062020174404_1306f_1592050444_467.jpg)
जिसका शुभारंभ एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय ने किया गया. अतिथियों में सबसे पहले एसडीएम ने फल खरीदे. सांझ रोटी के इस कार्य को लोग जगह जगह सराह रहे हैं.