रायसेन। सुल्तानगंज के पास के मड़िया गुसाई गांव में सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे अज्ञात कारणों से दौलत सिंह यादव के कच्चे मकान में आग लग गई, जिसमें गिरजा बाई का हाथ झुलस गया, चीख-पुकार कर जब वो बाहर की ओर भागी, जिसे सुनकर ग्रामवासियों की वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई.
ग्राम वासियों द्वारा घटना की जानकारी 100 डायल और फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ देर बाद घटनास्थल पर पुलिस तो पहुंची लेकिन घटना के 2 घंटे बाद तक आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड नहीं मौके पर नही पहुंची.
जिससे दौलत यादव के मकान में रखा अनाज और घर गृहस्थी का सामान समेत मकान जलकर राख हो गया. मकान में लगी आग पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्राम वासियों ने काबू पा लिया. जिससे गांव के बाकी मकान तो बचा लिया लेकिन मकान में रखे घर गृहस्थी के सामान को नहीं बचा पाए.
दौलत यादव का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार है जिसके परिवार में 7 सदस्य हैं. समय रहते अगर सरकार द्वारा परिवार को आर्थिक मदद नहीं मिली तब इस परिस्थिति में परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.