रायसेन। सुल्तानपुर के वार्ड-11 में एक कलयुगी पिता शमशाद खान ने बेटे सरफराज पर जानलेवा हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. घायल बेटे को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया. विवाद जमीन बंटवारे को लेकर हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बेटा सरफराज नल पर पानी भरने गया था, उसी समय किसी बात पर उसकी बहस पिता शमशाद से हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि बाप ने अपने ही बेटे पर चाकु से हमला कर दिया. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र भेजा जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया.
थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को शमशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दे, दोनों बाप-बेटे के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचारधीन है.