ETV Bharat / state

रायसेन : विधायक की कोशिश से किसानों के लिए स्वीकृत की गई राहत राशि

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:46 PM IST

सुल्तानगंज और तुलसीपार सर्किल के ओला पीड़ित किसानों के लिए सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के प्रयासों से 14 करोड़ रूपए की राहत राशि स्वीकृत कर ली गई है जो जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी.

Relief amount sanctioned for farmers through MLA's efforts
विधायक की कोशिश से किसानों के लिए स्वीकृत की गई राहत राशि

रायसेन। सिलवानी जिले के सुल्तानगंज और तुलसीपार सर्किल में 19 मार्च को हुई ओलावृष्टि से गेंहू, चना, सरसों और मसूर की फसलों को नुकसान हुआ था. जिसके बाद पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह शासन से बातकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए 14 करोड़ रूपए की राहत राशि स्वीकृत कराई थी. साथ ही ओलावृष्टि के तुरंत बाद पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कलेक्टर भार्गव को निर्देश दिए की शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे.

विधायक ने 1 अप्रैल को भी कलेक्टर से राहत राशि के सबंध में चर्चा की थी, साथ ही विधायक ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी जल्द ही राहत राशि स्वीकृति करने को लेकर बात की थी. जिसके बाद तुलसीपार और सुल्तानगंज के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 14 करोड़ रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है.

कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही पीड़ित किसानों के खाते में राहत राशि भेज दी जाएगी.

रायसेन। सिलवानी जिले के सुल्तानगंज और तुलसीपार सर्किल में 19 मार्च को हुई ओलावृष्टि से गेंहू, चना, सरसों और मसूर की फसलों को नुकसान हुआ था. जिसके बाद पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह शासन से बातकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए 14 करोड़ रूपए की राहत राशि स्वीकृत कराई थी. साथ ही ओलावृष्टि के तुरंत बाद पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कलेक्टर भार्गव को निर्देश दिए की शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे.

विधायक ने 1 अप्रैल को भी कलेक्टर से राहत राशि के सबंध में चर्चा की थी, साथ ही विधायक ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी जल्द ही राहत राशि स्वीकृति करने को लेकर बात की थी. जिसके बाद तुलसीपार और सुल्तानगंज के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 14 करोड़ रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है.

कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही पीड़ित किसानों के खाते में राहत राशि भेज दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.