रायसेन। मध्यप्रदेश में 'डिजिलेप डिजिटल लर्निंग' में रायसेन पहले स्थान पर आया है. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आए इसके लिये 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत डिजिलेप डिजिटल लर्निंग शुरू की गई है, डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 65 फीसदी शिक्षक पढ़ा रहे हैं.
कलेक्टर का कहना है कि ‘हमारा घर हमारा विद्यालय‘ कार्यक्रम की नियमित समीक्षा और सतत मॉनिटरिंग का ही नतीजा है कि प्रदेश में रायसेन जिला प्रथम स्थान पर है. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लॉकडाउन के समय में बच्चों को नियमित पढ़ाने के लिए डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है.
डिजिलेप डिजिटल लर्निंग के तहत कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों के लिये पठन-पाठन सामग्री व अन्य जानकारी नियमित उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें सभी पालक हर रोज सुबह 10 बजे बच्चों के साथ इस ग्रुप से आवश्यक जानकारी ले रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी पालकों से आग्रह किया गया है कि वे घर पर मिले समय को व्यर्थ न जाने दें और बच्चों के ज्ञान के स्तर को लगातार बढ़ाने में अपनी सहभागिता निभायें.