रायसेन। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब पीड़ित घर के पास एक शादी समारोह से खाना खाकर लौट रही थी. आरोपी दो बच्चों का पिता है, साथ ही आरोपी पर पहले भी एक महिला से दुराचार करने का आरोप है. घटना के बाद पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. सरकार भले ही नारी सुरक्षा के कितने ही दावे करे लेकिन आए दिन प्रदेश में महिलाओं और नाबलिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.