मिलावटखोरों पर पुलिस का शिकंजा, घी फैक्ट्री का मैनेजर गिरफ्तार मालिक फरार - रायसेन में नकली घी के सैंपल की रिपोर्ट
रायसेन में नकली घी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
रायसेन। मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंडीदीप में 14 दिन पहले खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने दो घी फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की थी. घी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
इंडस्ट्रीज एरिया मंडीदीप में कुछ दिनों पहले खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ प्रशासन ने महावीर इंडस्ट्रीज और नेशनल इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की गई थी.कार्रवाई के दौरन प्रशासन ने 64 लाख रूपये का घी बरामद किया गया था. जिसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था.
फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नेशनल इंडस्ट्रीज के मैनेजर गणेश यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री मालिक राजेश गुप्ता की तलाश जारी है.
Body:इस दौरान खाद्य विभाग एवं प्रशासन ने मंडीदीप की दो घी फैक्ट्री नेशनल इंडस्ट्रीज और महावीर इंडस्ट्रीज दोनो घी फैक्ट्रियों से छापामार कार्यवाही में 64 लाख कीमत की घी सहित अन्य सामग्री को जप्त किया था और राज्य स्तरीय जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा गया था जिसके 14 दिन बाद अशोक घी बनाने वाली नेशनल इंडस्ट्रीज के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। जिस में बनने वाला घी अमानक पाया गया जिसको लेकर नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक राजेश गुप्ता और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की गई वही सतलापुर पुलिस ने मैनेजर गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया और फैक्ट्री मालिक की तलाश जारी है।
Byte-पीयूष चार्ल्स थाना प्रभारी।
Conclusion: