रायसेन। जिले के बाड़ी जनपद पंचायत में घटिया सीसी रोड का निर्माण किया गया है. 5 साल तक टिकने वाली सड़कें एक साल में ही खस्ताहाल हो गई हैं अब सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है और बड़ी-बड़ी दरारें भी दिखाई देने लगी.
यह 5 साल तक टिकने वाली सड़कों को देख कर लगता है कि इनका निर्माण एक नहीं 20 साल पहले कराया गया है. वहीं कुछ सड़कों का आधा अधूरा निर्माण करा कर पूरी राशि निकाल ली गई. जो भी निर्माण हुआ है, उनमें भी घटिया क्वालिटी के समान का इस्तेमाल किया गया है. बिना बेस, बिना नाली के निर्माण कर जगह-जगह मिट्टी डाल दी जिसके चलते पूरी सड़के उखड़ गई हैं.
इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ एमएस सैयाम का कहना है कि निर्माण कार्य की राशि पूरी निकाली गई है लेकिन बारिश के कारण सड़कें बन नहीं पाई हैं, बारिश का मौसम जाते ही काम दोबारा शुरू कि दिया जाएगा, वहीं सवाल खस्ताहाल सड़कों का है तो उसकी जांच कराई जाएगी.