ETV Bharat / state

साल भर में ही सड़कों ने तोड़ा दम, सीसी रोड निर्माण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 3:27 AM IST

5 साल की गारंटी वाली सड़कें एक साल में ही खस्ताहाल हो गईं. सड़क की हालत से पता चल रहा है कि बाड़ी जनपद पंचायत में घटिया सीसी रोड का निर्माण किया गया है.

सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार

रायसेन। जिले के बाड़ी जनपद पंचायत में घटिया सीसी रोड का निर्माण किया गया है. 5 साल तक टिकने वाली सड़कें एक साल में ही खस्ताहाल हो गई हैं अब सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है और बड़ी-बड़ी दरारें भी दिखाई देने लगी.

साल भर में ही सड़कों ने तोड़ा दम
ग्राम पंचायत सातरा, भील टोला, कोसमी, मड़वा, महगवां के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है, जहां एक साल पहले बनी सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरार दिखाई देने लगी हैं, वहीं कुछ सड़कों पर तो बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं.


यह 5 साल तक टिकने वाली सड़कों को देख कर लगता है कि इनका निर्माण एक नहीं 20 साल पहले कराया गया है. वहीं कुछ सड़कों का आधा अधूरा निर्माण करा कर पूरी राशि निकाल ली गई. जो भी निर्माण हुआ है, उनमें भी घटिया क्वालिटी के समान का इस्तेमाल किया गया है. बिना बेस, बिना नाली के निर्माण कर जगह-जगह मिट्टी डाल दी जिसके चलते पूरी सड़के उखड़ गई हैं.


इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ एमएस सैयाम का कहना है कि निर्माण कार्य की राशि पूरी निकाली गई है लेकिन बारिश के कारण सड़कें बन नहीं पाई हैं, बारिश का मौसम जाते ही काम दोबारा शुरू कि दिया जाएगा, वहीं सवाल खस्ताहाल सड़कों का है तो उसकी जांच कराई जाएगी.

रायसेन। जिले के बाड़ी जनपद पंचायत में घटिया सीसी रोड का निर्माण किया गया है. 5 साल तक टिकने वाली सड़कें एक साल में ही खस्ताहाल हो गई हैं अब सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है और बड़ी-बड़ी दरारें भी दिखाई देने लगी.

साल भर में ही सड़कों ने तोड़ा दम
ग्राम पंचायत सातरा, भील टोला, कोसमी, मड़वा, महगवां के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है, जहां एक साल पहले बनी सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरार दिखाई देने लगी हैं, वहीं कुछ सड़कों पर तो बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं.


यह 5 साल तक टिकने वाली सड़कों को देख कर लगता है कि इनका निर्माण एक नहीं 20 साल पहले कराया गया है. वहीं कुछ सड़कों का आधा अधूरा निर्माण करा कर पूरी राशि निकाल ली गई. जो भी निर्माण हुआ है, उनमें भी घटिया क्वालिटी के समान का इस्तेमाल किया गया है. बिना बेस, बिना नाली के निर्माण कर जगह-जगह मिट्टी डाल दी जिसके चलते पूरी सड़के उखड़ गई हैं.


इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ एमएस सैयाम का कहना है कि निर्माण कार्य की राशि पूरी निकाली गई है लेकिन बारिश के कारण सड़कें बन नहीं पाई हैं, बारिश का मौसम जाते ही काम दोबारा शुरू कि दिया जाएगा, वहीं सवाल खस्ताहाल सड़कों का है तो उसकी जांच कराई जाएगी.

Intro:रायसेन-जिले के बाड़ी जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत सातरा,भील टोला,कोसमी,मड़वा,महगवां में पंचायत की मिलीभगत से सीसी रोडों का घटिया निर्माण किया गया। 5 वर्ष की गारंटी वाले सीसी सड़क 1 वर्ष में ही धारा शाही हो गए वही 1 साल पहले बने सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारे दिखाई देने लगी।


Body:रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के इन चारों गांव में सीसी रोड निर्माण में जमकर धांधली की गई जहां एक साल पहले बने रोड पर बड़ी-बड़ी दरार दिखाई देने लगी तो वही कुछ रोड पर तो बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं यह 5 वर्ष गारंटी वाले रोड को देख कर लगता है कि इनका निर्माण 1 वर्ष पहले नहीं बल्कि 20 साल पूर्व इनका निर्माण किया गया हो, तो वहीं कुछ सड़क का आधा अधूरा निर्माण कर निकाल ली पूरे सड़क की राशि जो सड़क निर्माण हुआ ही नहीं है उस सड़क को भी कागजों में पूरा निर्माण दर्शा कर निकाली गई राशि जबकि जमीनी हकीकत में सड़क निर्माण अधूरा है इन पंचायतों में जितने भी सीसी सड़क निर्माण किए गए हैं वह सब के सब सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी के मटेरियल का उपयोग किया गया है जो कि बिना बेस बिना नाली के निर्माण कर जगह-जगह मिट्टी डाल दी जिसके चलते पूरी सीसी सड़क उखड़ कर चटक गई जिनमें लंबी लंबी दरार दिखाई देने लगी।।

Byte-ग्रामीण।

Byte-एम एस सईयम जनपद सीईओ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.