रायसेन। सिलवानी में बीते 18 नवंबर को लेखापाल आजाद जैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम दिगम्बर जैन समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जैन समाज के सदस्यों ने सिलवानी पुलिस पर मामले की सही तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही ये मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए.
बीते 18 नवंबर को लालघाटी रम्पुरा खुर्द में लेखापाल आजाद जैन की लाश महुए के पेड़ से लटकती हुई मिली थी. जैन समाज के सदस्यों का कहना है कि लाश को रस्सी से बांधकर पेड़ से लटकाया गया है. वहीं फांसी के बाद शरीर में होने वाली विकृतियां न पाया जाना आजाद की मौत को संदिग्ध बता रहा है. दिगंबर जैन समाज के सदस्यों ने उच्चस्तरीय जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
मृतक आजाद जैन की पत्नी की कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, उनकी हत्या करके लटकाया गया है. वहीं तहसीलदार का कहना है कि उक्त मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि आजाद जैन को न्याय मिले. सिलवानी टीआई ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस निगाह रखे हुए है, जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा.