ETV Bharat / state

पुलिस ने जब्त की 11 पेटी अवैध शराब, बोलेरो वाहन से किया जा रहा था परिवहन

सिलवानी थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार की गाड़ी से 11 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जमुनिया गांव में सफेद कलर की बोलेरो में शराब पाई गई है. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने जब्त की11 पेटी अवैध शराब
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:37 AM IST

रायसेन। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस जिले भर में अभियान चला रही है. ताकि अवैध शराब के परिवहन और उसके कारोबार पर लगाम लग सके. इस क्रम में सिलवानी थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार की गाड़ी से 11 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जमुनिया गांव में सफेद कलर की बोलेरो में शराब पाई गई है. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.

सिलवानी थाना पुलिस ने जब्त की शराब की 11 पेटी

कार्रवाई के दौरान बोलेरो कार को जब्त कर लिया गया है. कार से पुलिस ने 99 लीटर अवैध शराब जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद कलर की बोलेरो में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर कार और उसमें मौजूद अवैध शराब की 11 पेटी जब्त कर ली हैं.

रायसेन। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस जिले भर में अभियान चला रही है. ताकि अवैध शराब के परिवहन और उसके कारोबार पर लगाम लग सके. इस क्रम में सिलवानी थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार की गाड़ी से 11 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जमुनिया गांव में सफेद कलर की बोलेरो में शराब पाई गई है. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.

सिलवानी थाना पुलिस ने जब्त की शराब की 11 पेटी

कार्रवाई के दौरान बोलेरो कार को जब्त कर लिया गया है. कार से पुलिस ने 99 लीटर अवैध शराब जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद कलर की बोलेरो में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर कार और उसमें मौजूद अवैध शराब की 11 पेटी जब्त कर ली हैं.

Intro:रायसेन/ सिलवानी
स्लग =
99 लीटर अवैध शराब हुई जप्त
बोलेरो को किया राजसात
सिलवानी । गैरतगंज शराब ठेकेदार की गाड़ी से11पेटी शराब हुई जप्त हुई ।
मुखबिर की सूचना पर सिलवानी थाना अंतर्गत गाँव जमुनिया में सुबह 11 बजे के लगभग सिलवानी पुलिस ने जमुनिया गाँव मे गैरतगंज के
ठेकेदार की अबैध शराब जो कि सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आने कीं सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर हीं धर दबोचा लेकिन चालक गाड़ी छोड़ कर भागने मे कामयाब रहा । जिसके बाद पुलिस वाहन को सिलवानी थाना में लेकर आई ।
पुलिस के द्वारा गाड़ी सिलवानी थाने में लाकर गाड़ी को जप्त करके 11 पेटी 99 लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया।
जैसा कि सिलवानी क्षेत्र अवैध शराब का कारोबार बड़ी जोर-शोर के साथ चल रहा है । वही पुलिस ने वाहन को राजसात कर दिया है ।एंव अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की ।Body:रायसेन/ सिलवानी
स्लग =
99 लीटर अवैध शराब हुई जप्त
बोलेरो को किया राजसात
सिलवानी । गैरतगंज शराब ठेकेदार की गाड़ी से11पेटी शराब हुई जप्त हुई ।
मुखबिर की सूचना पर सिलवानी थाना अंतर्गत गाँव जमुनिया में सुबह 11 बजे के लगभग सिलवानी पुलिस ने जमुनिया गाँव मे गैरतगंज के
ठेकेदार की अबैध शराब जो कि सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आने कीं सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर हीं धर दबोचा लेकिन चालक गाड़ी छोड़ कर भागने मे कामयाब रहा । जिसके बाद पुलिस वाहन को सिलवानी थाना में लेकर आई ।
पुलिस के द्वारा गाड़ी सिलवानी थाने में लाकर गाड़ी को जप्त करके 11 पेटी 99 लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया।
जैसा कि सिलवानी क्षेत्र अवैध शराब का कारोबार बड़ी जोर-शोर के साथ चल रहा है । वही पुलिस ने वाहन को राजसात कर दिया है ।एंव अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.