पन्ना। पवई पुलिस ने फूफा से दोनों बच्चो को मुक्त करा लिया है. बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक की हालात में सुधार बताया जा रहा है. मामला सोमवार का है. रिश्ते के फूफा ने अपने मासूम दो भतीजों को सिल्वर फॉल के जंगल में ले जाकर मारपीट की. पुलिस के अनुसार पवई में अपने चाचा के साथ किराए के मकान में रहकर बुंदेलखंड स्कूल में दोनों बच्चे कक्षा 5वीं में पढ़ाई कर रहे थे.
बच्चों की हालत गंभीर : सोमवार की दोपहर रिश्ते के फूफा श्याम सुंदर सिंगरौल निवासी पड़ेरी कमरे में आए. जंगल से पेड़ पर चढ़कर दवाई तोड़ने की बात कहने लगा. दोनों बच्चो को बहला-फुसला कर साथ मे मोटरसाइकिल में बैठाकर सिल्वर फॉल के जंगल मे ले गया. जहां दोनों बच्चों के साथ मारपीट की. पत्थर से मारने लगा. जिससे दोनों बच्चे लहूलुहान हो गए. एक बच्चा मौके से भागने में सफल हुआ. पास ही में वन विभाग की टीम जंगल भ्रमण पर थी. इसकी जानकारी मासूम ने रोते हुए बताई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विदिशा में माता के मंदिर में चोरी : विदिशा में मां ज्वाला देवी शक्तिपीठ मंदिर में चोरों ने दान की पेटी से राशि उड़ा दी. इससे लोगों में खासा रोष है. शहर के दुर्गा नगर में स्थित मां ज्वाला देवी शक्ति पीठ के मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया. मंदिर में दान पेटियों के ताले तोड़कर चोर राशि चोरी कर ले गए. मंदिर के पुजारी जब वहां पहुंचे तो देखा कि मंदिर की दान पेटियों के ताले टूटे हुए हैं. पेटियों रखी दान की राशि गायब थी. उन्होंने संबंधित सिविल लाइन थाना के टीआई से संपर्क किया और इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद एफएसएल की टीम के साथ पुलिस अब जांच कर रही है. मंदिर परिसर में सीसीटीवीभी लगे हुए हैं. जब मंदिर पुजारी पंडित रामेश्वर दयाल चतुर्वेदी से पूछा गया तो उनका कहना था कि सीसीटीवी बंद हो गए हैं.