ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पड़ोसी महिला ने मासूम की थी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा - killer of the girl

पन्ना जिले के हरदुआ में हुई 8 वर्षीय बालिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बालिका की हत्या पड़ोस में रहने वाली महिला ने की थी.

हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:29 PM IST

पन्ना। जिले के हरदुआ गांव में आठ वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. परिवार से पुरानी रंजिश के कारण पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही बालिका की गला घोंटकर हत्या की थी. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है.

हत्या का खुलासा

बीते दिनों जिले के रैपुरा के ग्राम हरदुआ में एक बालिका की लाश गौशाला में मिली थी. जिसके गले में उसकी चुनरी लिपटी मिली थी. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. पुलिस की तलाश शुरु होने के बाद से आरोपी महिला घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की जांच की सुई आरोपी महिला के आस पास घूम रही थी. सबूत के मिलने के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है. जिसे कार्ट में पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि मृत बालिका के पिता और उसका लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका बदला लेने के लिए उसने बालिका की हत्या करके शव को गौशाला में छोड़ दिया था. ताकि किसी को शक ने हो.

पन्ना। जिले के हरदुआ गांव में आठ वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. परिवार से पुरानी रंजिश के कारण पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही बालिका की गला घोंटकर हत्या की थी. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है.

हत्या का खुलासा

बीते दिनों जिले के रैपुरा के ग्राम हरदुआ में एक बालिका की लाश गौशाला में मिली थी. जिसके गले में उसकी चुनरी लिपटी मिली थी. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. पुलिस की तलाश शुरु होने के बाद से आरोपी महिला घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की जांच की सुई आरोपी महिला के आस पास घूम रही थी. सबूत के मिलने के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है. जिसे कार्ट में पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि मृत बालिका के पिता और उसका लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका बदला लेने के लिए उसने बालिका की हत्या करके शव को गौशाला में छोड़ दिया था. ताकि किसी को शक ने हो.

Intro:

पडोसन ही निकली मासूम नाबालिग बालिका की हत्यारिन।

गौशाला में गला दबाकर घटना को दिया था अंजाम

रैपुरा पुलिस नें किया हत्या का खुलासा

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ रावजू में बीते 22 सितम्बर 2019 को 8 बर्षीय मासूम राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की गौशाला में मिला था जिसके गले में उसकी चुनरी लिपटी मिली थी जिसकी रिपोर्ट पीडित पिता गोविन्द लोधी नें रैपुरा थाने में की जिस पर रैपुरा पुलिस नें मर्ग क्रमांक 30/1़9 धारा 174 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था।

मामला संदिग्ध व 8 साल की नाबालिग मासूम का था जिसकी संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी नें एफएलएल टीम छतरपुर, डाॅग स्क्वायड एवं साईबर सेल टीम पन्ना की मदद से पूरे घटना स्थल की बरीकी के साथ जांच कराई थी । जांच के दौरान मामला हत्या का जुडा प्रतीत होने पर 27 सितम्बर 2019 को थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्व 186/19 धारा 302 हत्या का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लेते हुये हत्या के आरोपी को पकडनें पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना बीकेएस परिहार के मार्गदर्शन व एसडीओपी पवई बीएस परिहार के प्रभार में विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडनें के लिए टीमों को सक्रीय किया गया।

पुलिस नें अपनी कार्यवाही को आंगे बढाते हुये घटना स्थल के चारो तरफ मौजूद पडोसियों से जब पूंछतांद शुरू की तो पडोसी महिला माया बाई उर्फ मालती बाई लोधी अचानक घर से गायब हो गई अैर पुलिस की शंका की सुई मायाबाई के इर्द-गिर्द मडराने लगी जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐंसे साक्ष्य हांथ लगे जिसमें उक्त महिला को हत्या के संबंध में जानकारी होने की पूर्ण संभावना थी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संदेही माया बाई की तलास में लगाया गया अंततः 2 अक्टूबर 2019 को पुलिस के हांथ संदेही महिला माया बाई तक पहुंच गये जिसे अपनी हिरासत में लेते हुये सघन पूंछतांछ शुरू की गई।

पूंछतांछ के दौरान पुलिस के सामनें कुछ चैंकाने वाले तथ्य सामनें आया जिसमें माया बाई नें बताया कि मृतक राधा लोधी के पिता से जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसकी बुराई का प्रतिशोध लेने के लिए मायाबाई नें योजना बनाते हुये 8 बर्षीय राधा को बहला-फुसला कर उसके ही घर में बनी गौशाला में ले गई जहां मृतक राधा बाई का गला दबा कर निरममता पूर्वक हत्या कर उसके ही दुपट्टा से गले में गांठ लगा कर उसे पत्थर की चीप से टिका दिया। 3 अक्टूबर 2019 को पुलिस नें हत्या की आरोपी महिला को पवई न्यायालय में पेश कर उसे हवालात भेज दिया गया।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)Body:

पडोसन ही निकली मासूम नाबालिग बालिका की हत्यारिन।

गौशाला में गला दबाकर घटना को दिया था अंजाम

रैपुरा पुलिस नें किया हत्या का खुलासा

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ रावजू में बीते 22 सितम्बर 2019 को 8 बर्षीय मासूम राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की गौशाला में मिला था जिसके गले में उसकी चुनरी लिपटी मिली थी जिसकी रिपोर्ट पीडित पिता गोविन्द लोधी नें रैपुरा थाने में की जिस पर रैपुरा पुलिस नें मर्ग क्रमांक 30/1़9 धारा 174 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था।

मामला संदिग्ध व 8 साल की नाबालिग मासूम का था जिसकी संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी नें एफएलएल टीम छतरपुर, डाॅग स्क्वायड एवं साईबर सेल टीम पन्ना की मदद से पूरे घटना स्थल की बरीकी के साथ जांच कराई थी । जांच के दौरान मामला हत्या का जुडा प्रतीत होने पर 27 सितम्बर 2019 को थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्व 186/19 धारा 302 हत्या का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लेते हुये हत्या के आरोपी को पकडनें पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना बीकेएस परिहार के मार्गदर्शन व एसडीओपी पवई बीएस परिहार के प्रभार में विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडनें के लिए टीमों को सक्रीय किया गया।

पुलिस नें अपनी कार्यवाही को आंगे बढाते हुये घटना स्थल के चारो तरफ मौजूद पडोसियों से जब पूंछतांद शुरू की तो पडोसी महिला माया बाई उर्फ मालती बाई लोधी अचानक घर से गायब हो गई अैर पुलिस की शंका की सुई मायाबाई के इर्द-गिर्द मडराने लगी जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐंसे साक्ष्य हांथ लगे जिसमें उक्त महिला को हत्या के संबंध में जानकारी होने की पूर्ण संभावना थी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संदेही माया बाई की तलास में लगाया गया अंततः 2 अक्टूबर 2019 को पुलिस के हांथ संदेही महिला माया बाई तक पहुंच गये जिसे अपनी हिरासत में लेते हुये सघन पूंछतांछ शुरू की गई।

पूंछतांछ के दौरान पुलिस के सामनें कुछ चैंकाने वाले तथ्य सामनें आया जिसमें माया बाई नें बताया कि मृतक राधा लोधी के पिता से जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसकी बुराई का प्रतिशोध लेने के लिए मायाबाई नें योजना बनाते हुये 8 बर्षीय राधा को बहला-फुसला कर उसके ही घर में बनी गौशाला में ले गई जहां मृतक राधा बाई का गला दबा कर निरममता पूर्वक हत्या कर उसके ही दुपट्टा से गले में गांठ लगा कर उसे पत्थर की चीप से टिका दिया। 3 अक्टूबर 2019 को पुलिस नें हत्या की आरोपी महिला को पवई न्यायालय में पेश कर उसे हवालात भेज दिया गया।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)Conclusion:

पडोसन ही निकली मासूम नाबालिग बालिका की हत्यारिन।

गौशाला में गला दबाकर घटना को दिया था अंजाम

रैपुरा पुलिस नें किया हत्या का खुलासा

एंकर। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ रावजू में बीते 22 सितम्बर 2019 को 8 बर्षीय मासूम राधा लोधी पिता गोविन्द लोधी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की गौशाला में मिला था जिसके गले में उसकी चुनरी लिपटी मिली थी जिसकी रिपोर्ट पीडित पिता गोविन्द लोधी नें रैपुरा थाने में की जिस पर रैपुरा पुलिस नें मर्ग क्रमांक 30/1़9 धारा 174 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था।

मामला संदिग्ध व 8 साल की नाबालिग मासूम का था जिसकी संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी नें एफएलएल टीम छतरपुर, डाॅग स्क्वायड एवं साईबर सेल टीम पन्ना की मदद से पूरे घटना स्थल की बरीकी के साथ जांच कराई थी । जांच के दौरान मामला हत्या का जुडा प्रतीत होने पर 27 सितम्बर 2019 को थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्व 186/19 धारा 302 हत्या का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लेते हुये हत्या के आरोपी को पकडनें पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना बीकेएस परिहार के मार्गदर्शन व एसडीओपी पवई बीएस परिहार के प्रभार में विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडनें के लिए टीमों को सक्रीय किया गया।

पुलिस नें अपनी कार्यवाही को आंगे बढाते हुये घटना स्थल के चारो तरफ मौजूद पडोसियों से जब पूंछतांद शुरू की तो पडोसी महिला माया बाई उर्फ मालती बाई लोधी अचानक घर से गायब हो गई अैर पुलिस की शंका की सुई मायाबाई के इर्द-गिर्द मडराने लगी जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐंसे साक्ष्य हांथ लगे जिसमें उक्त महिला को हत्या के संबंध में जानकारी होने की पूर्ण संभावना थी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संदेही माया बाई की तलास में लगाया गया अंततः 2 अक्टूबर 2019 को पुलिस के हांथ संदेही महिला माया बाई तक पहुंच गये जिसे अपनी हिरासत में लेते हुये सघन पूंछतांछ शुरू की गई।

पूंछतांछ के दौरान पुलिस के सामनें कुछ चैंकाने वाले तथ्य सामनें आया जिसमें माया बाई नें बताया कि मृतक राधा लोधी के पिता से जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसकी बुराई का प्रतिशोध लेने के लिए मायाबाई नें योजना बनाते हुये 8 बर्षीय राधा को बहला-फुसला कर उसके ही घर में बनी गौशाला में ले गई जहां मृतक राधा बाई का गला दबा कर निरममता पूर्वक हत्या कर उसके ही दुपट्टा से गले में गांठ लगा कर उसे पत्थर की चीप से टिका दिया। 3 अक्टूबर 2019 को पुलिस नें हत्या की आरोपी महिला को पवई न्यायालय में पेश कर उसे हवालात भेज दिया गया।

बाईट - बीएस परिहार (एसडीओपी पवई)
Last Updated : Oct 4, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.