नीमच। पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले अपनी ही महिला टीचर की फर्जी फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई, फिर उसी प्रोफ़ाइल से खुद के स्कूल की महिल अध्यापकों को अश्लील मैसेज करके परेशान करने लगा. रोज- रोज की छेड़खानी से तंग आकर पीड़ित महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि, नीमच के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को उसी स्कूल का नाबालिग छात्र परेशान कर रहा था. आरोपी ने शिक्षिका की फोटो लगाकर फेसबुक पर फेक आईडी बनाता और अन्य टीचर्स से बातें करते हुए उन्हें परेशान करता था, साथ ही अश्लील बातें करते हुए शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. जिसकी शिकायत शिक्षिकाओं ने एसपी मनोज कुमार से की थी. एसपी के निर्देश पर साइबर सेल के माध्यम से नाबालिग का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. सीएसपी ने कहा, युवक के माता-पिता को समझाया गया हैं, युवक की भी काउंसलिंग की जाएगी. इसके साथ ही मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.