नीमच। जिले के दुरगपुरा गांव में दीवार को लेकर दो पक्षों जमकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मनासा चिकात्सालय में भर्ती करवाया.
पुलिस ने विवाद में शामिल दोनों पक्षों के करीब 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और दोनों पक्षों के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में पाया जाएगा उसके बाद और लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.