नीमच। मनासा में दशहरा के मौके पर नीमच पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसी रही. प्रशासन ने रावण दहन में जमने वाली भीड़ का अंदाजा नही लगाया और नही किसी तरह का रूट बदला जिस कारण ऐसी घटना सामने आई है.
मनासा में जिले का सबसे बड़ा दशहरा आरवी कालेज दशहरा मैदान में ही मनाया जाता है, जिसमें हर साल भारी संख्या में लोग आके हैं, इस बार भी यहां 20 हजार से ज्यादा लोगो के आने की संभावना थी, लेकिन प्रशासन इसे लेकर सुस्त नजर आया, जिस कारण एम्बुलेंस के ट्रैफिक में फंसने के अलावा भी कई बसें भी लेट हो गई.