खजुराहो: पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से हुआ. वहीं मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो सहित पूरे जिले में खुशियों के साथ नया साल मनाया गया. डांस, म्यूजिक और आतिशबाजी के साथ बीते साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने देर रात तक पार्टी चलती रही. जिसमें विदेशियों ने भी जमकर देशी गानों पर ठुमके लगाए और थिरकते नजर आए. साथ ही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता देखने मिला.
खजुराहो में विदेशियों ने लगाए ठुमके
खजुराहो में पर्यटन नगरी में रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट के बीच सैलानियों ने डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, डांस और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया. खजुराहो में नए वर्ष के जश्न को लेकर 15-20 दिन पहले बुकिंग शुरू कर दी गई थी. कई सैलानी दो दिन पहले से आ गए थे. इस साल सैलानियों की संख्या में वृद्धि भी देखी गई. वहीं खजुराहो के होटलों में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-दुनिया भर से लोग आए. देसी गानों पर विदेशियों ने जमकर ठुमके लगाकर नए साल का जश्न मनाया.
बाबा बागेश्वर की आरती के साथ दिव्य दर्शन
देश दुनिया में प्रसिद्ध बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम पर सुबह की पहली आरती से नव वर्ष की शुरुआत हुई. भगवान हनुमान जी की आरती की गई और देश की सुख, शांति समृद्धि की कामना की गई. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
खजुराहो के मतंगेश्वर में श्रद्धालुओं का तांता
खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. नव वर्ष पर सुबह की पहली आरती की गई. आरती के साथ भक्तों की मनोकामना के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की गई. ऐसी मान्यता है कि मंदिर में मौजूद इस शिवलिंग की हर साल शरद पूर्णिमा के दिन एक इंच लंबाई बढ़ती है. इसे यहां के अधिकारी मेजरमेंट टेप से नापते हैं. मतंगेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बाबू गौतम बताते हैं कि "यह शिवलिंग 9 फीट जमीन के अंदर और उतना ही बाहर मौजूद है."
प्रशासन ने भी नए साल को देखते हुए सभी टूरिस्ट प्लेस, पिकनिक स्पॉट सहित मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है. जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से अलर्ट रहें.
- कड़ाके की ठंड पर भारी आस्था, सीहोर में चिंतामन गणेश के दर्शन पाने उमड़े श्रद्धालु
- नए साल पर महाकाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 40 मिनट में होंगे भगवान के दर्शन, जानिए खास प्लान
कुटनी आइलैंड रहा आकर्षण का केन्द्र
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के कुटनी डैम पर स्थित कुटनी आइलैंड इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. जिसके चलते यहां सर्वाधिक भीड़ जुटी, करीब 10 दिन पहले यहां की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गई थी. जो अब फुल हो चुकी है. इसके अलावा खजुराहो के आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे पांडव फॉल, रनेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन-घड़ियाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थलों पर भी भारी भीड़ होने की संभानवा है. छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देकर कहा "सेलिब्रेशन अच्छे से मनाएं. कानून व्यवस्था को बनाये रखें और नियमों का पालन करें.