नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर शनिवार को पुलिसकर्मियों की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने पुलिस कर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार को कंटेनर ने टक्कर मारी है. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायलः इस हादसे में सिंहपुर चौकी प्रभारी एसआई यादवेंद्र मरावी, एएसआई अनिल तेकाम, आरक्षक विजय धुर्वे व दुलीचंद उप्रेलिया गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार चौकी प्रभारी मरावी की बताई जा रही है.
4 पुलिसकर्मी दुर्घटना के हुए शिकारः इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान अमित कुमार ने बताया, ''सिंहपुर चौकी के 4 पुलिसकर्मी दुर्घटना का शिकार हुए हैं. इन सभी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है."