नरसिंहपुर। जिले के ग्रामीण अंचलों में किसानों के लिए सरकार सिर्फ 10 घंटे ही बिजली मुहैया करा पा रही है, जिस कारण किसान अपनी खेती की सिंचाई बेहतर तरीके से नहीं कर पा रहे है. इस कारण किसान सरकार से नाखुश हैं.
बिजली कम मिलने से किसानों की फसलों की सिंचाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि 10 घंटे बिजली मिलने से फसलों की बेहतर तरीके से सिंचाई नहीं हो पाती है. बिजली विभाग दो शिफ्ट में बिजली सप्लाई करती है. एक बार रात में 2 बजे से और एक बार दिन में 4 घंटे के लिए ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है.
बार-बार बिजली की कटौती न की जाए
किसानों की मांग है कि बिजली का समय बढ़ाया जाएं और एक ही शिफ्ट में पूरी बिजली दी जाए. बार-बार बिजली की कटौती न की जाए. इस समय जिले में ज्यादातर हिस्से में गन्ना, मटर, गेहूं और चना की फसलें लगी हुई हैं, जिसके चलते किसानों को फसलों के लिए ज्यादा पानी की जरुरत है. फसलों में जितनी बेहतर सिंचाई होगी, उतना ही फायदा फसलों की पैदावार को होगा और उत्पादन बेहतर मिलेगा.