नरसिंहपुर। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर ने सैकड़ों मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हॉल में सोमवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने ईपिक कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ई-इपिक को NVSP पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज से मतदाता अपना वोटर आईडी इसके माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्त्तव्य भी है
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भार्गव ने कहा कि विगत निर्वाचन में स्वीप अभियान मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने में उपयोगी साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्त्तव्य भी है. ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में है, वह अपने मत का अवश्य प्रयोग करें.
कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया. इस मौके पर नये पंजीकृत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने और आभार प्रदर्शन डॉ. अशोक उदेनिया ने किया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम राधेश्याम बघेल, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं नवीन मतदाता मौजूद थे.