मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बदले जाने का सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसका पार्टी प्रत्याशी रामलखन सिंह कुशवाह ने खंडन करते हुए इसे गलत ठहराया है. बसपा उम्मीदवार रामलखन सिंह के संज्ञान में जैसे ही यह मैसेज आया, उन्होंने तत्काल चुनावी कार्यक्रम छोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि बसपा के वे ही अधिकृत उम्मीदवार हैं. सोशल मीडिया पर जो भी मैसेज वायरल हो रहा है, वह सब झूठ और मनगढ़ंत है और इसका कोई जानाधार नहीं है.
बता दें कि बीते दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर यह मैसेज वायरल हो रहा था कि बहुजन सामज पार्टी के घोषित उम्मीदवार रामलखन सिंह कुशवाह को बदलकर गुर्जर नेता और पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना को पार्टी मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. बता दें कि करतार सिंह भड़ाना 14 अप्रैल को मुरैना आएंगे और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे.