ETV Bharat / state

अनाज से भरा ट्रक एएसआई की मदद से लूटा, उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक जब्त कर किया मामले का खुलासा - पुलिस

अनाज से भरे ट्रक की लूट की वारदात में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जब्त कर लिया है साथ ही मामले में एक एएसआई के शामिल होने की बात कही है.

the-robbery-of-a-truck-full-of-grain-in-morena
अनाज से भरा ट्रक एएसआई की मदद से लूटा
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:25 PM IST

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र में अनाज से भरे ट्रक की लूट की वारदात सामने आई है. मामले की जांच करने के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जब्त कर लिया है. मामले में अम्बाह थाने में पदस्थ एक एएसआई का नाम भी सामने आया है फिलहाल एएसआई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

अनाज से भरा ट्रक एएसआई की मदद से लूटा


4 नवंबर को ट्रक माल लेकर मानधाता प्रयागराज गया था. यह ट्रक विजय सिंह सिकरवार का था. प्रयागराज से यह ट्रक तेलंगाना के लिए माल लेकर निकला, लेकिन अपनी जगह पर नहीं पहुंचा. इस पर माल भेजने वाले ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. प्रयागराज पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम मुरैना आई. टीम ने स्थानीय गल्ला मंडी से ट्रक को जप्त कर लिया.


निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक लूट कराने में अम्बाह थाने के एएसआई टीएस भदौरिया भी शामिल है. आरोपी टीएस भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक का माल 4 लाख रुपए में बेच दिया. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में पहले से एक मर्डर केस भी चल रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है.

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र में अनाज से भरे ट्रक की लूट की वारदात सामने आई है. मामले की जांच करने के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जब्त कर लिया है. मामले में अम्बाह थाने में पदस्थ एक एएसआई का नाम भी सामने आया है फिलहाल एएसआई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

अनाज से भरा ट्रक एएसआई की मदद से लूटा


4 नवंबर को ट्रक माल लेकर मानधाता प्रयागराज गया था. यह ट्रक विजय सिंह सिकरवार का था. प्रयागराज से यह ट्रक तेलंगाना के लिए माल लेकर निकला, लेकिन अपनी जगह पर नहीं पहुंचा. इस पर माल भेजने वाले ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. प्रयागराज पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम मुरैना आई. टीम ने स्थानीय गल्ला मंडी से ट्रक को जप्त कर लिया.


निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक लूट कराने में अम्बाह थाने के एएसआई टीएस भदौरिया भी शामिल है. आरोपी टीएस भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक का माल 4 लाख रुपए में बेच दिया. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में पहले से एक मर्डर केस भी चल रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है.

Intro:एंकर - पोरसा थाना क्षेत्र के तहत प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले आरोपियों ने ट्रक लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। यह मामला तब खुला जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस मुरैना में मामले में की जांच करने के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जप्त कर लिया है और उसे सिटी कोतवाली थाने में रखवा दिया है।इस मामले में खास बात यह है कि अम्बाह थाने में पदस्थ एक एएसआई का नाम भी सामने आया है। जब से उत्तर प्रदेश की पुलिस मुरैना आई है तब से यह एएसआई थाने से बिना सूचना दिए गायब है।


₹400000 कीमत का गेहूं बीच रास्ते में बेचने के अपराध में प्रयागराज पुलिस ने गल्ला मंडी से वारदात में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर लिया है इस संबंध में ट्रक ड्राइवर सोनू तोमर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आए सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के मुताबिक एक व्यापारी ने 25 टन गेहूं को वहां से


Body:वीओ - 4 नवंबर को ट्रक क्रमांक यूपी 75 ए 4635 माल लेकर मानधाता प्रयागराज गया था। यह ट्रक विजय सिंह सिकरवार का था ट्रक को अम्बाह क्षेत्र का सोनू तौमर चलाता था। प्रयागराज से यह ट्रक तेलगाना तेलंगाना के लिए माल लेकर निकला लेकिन अपनी जगह पर नहीं पहुंचा। इस पर माल भेजने वाले ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया प्रयागराज पुलिस ने मामले की जांच की और मुरैना में ट्रक के होने का पता चला इसके बाद निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम मुरैना आई टीम ने स्थानीय गल्ला मंडी से ट्रक को जप्त कर लिया। अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक लूट कराने में अम्बाह थाने के एएसआई टीएस भदौरिया भी शामिल है। अरविंद सिंह के मुताबिक ट्रक ड्राइवर सोनू तोमर मुरैना लाया और अपने साथ के ही सुनील तोमर,रामलाल तौमर, व राहुल तोमर के साथ मिलकर ट्रक का माल 4 लाख रुपए में बेच दिया। अभी तीनों आरोपी मर्डर के मामले में जेल में है। एक आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गई है।


Conclusion:बाइट - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.