मुरैना। कृषि उपज मंडी के पिछले हिस्से में बनी थोक सब्जी मंडी में अवैध रूप से चल रही 30 सब्जी की दुकानों को हटाने के लिए मंडी प्रबंधन ने नोटिस दिया था. समय सीमा के अंदर दुकान न हटाए जाने पर गुरुवार को प्रशासन की टीम थोक सब्जी मंडी में जेसीबी लेकर पहुंच गई और दुकानों का अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. इस पर सब्जी दुकानदारों ने प्रशासन से अपना सामान हटाने के लिए 3 दिन की मोहलत मांग ली, जिसको प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, सब्जी दुकानदारों का आरोप है कि मंडी कमेटी ने जगह देने के एवज में उनसे हजारों रुपये लिए थे, इसके बाद रोज सैकड़ों रुपये का टैक्स लिया जा रहा है, फिर भी अतिक्रमणकारी कहकर हटाया जा रहा है.
30 अवैध सब्जी दुकानदारों को दिया था नोटिसः इस मामले में एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि "मंडी सचिव ने 7 दिन पहले 30 सब्जी दुकानदारों को नोटिस जारी किया था. नाेटिस में कहा गया था कि अतिक्रमणकारियों ने किसान विश्राम गृह और मंडी के रास्तों पर अतिक्रमण कर सब्जी की दुकानें बनाई हैं. इन दुकानों के कारण रास्तों से वाहनों का आवागमन बाधित होता है. इसलिए इन दुकानों को हटा लिया जाए."
दुकानदारों ने मंडी प्रबंधन पर लगाए आरोपः इस पर दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही मंडी प्रबंधन पर आरोप लगाए कि यह दुकानें यहां करीब 20 साल से चल रही हैं. कुछ अधिकारियों ने दुकानदारों से व्यक्तिगत लाभ की बात की, जब व्यापारियों ने यह बात नहीं मानी तो उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई. प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए 2 दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया. इसी बीच मंडी कमेटी ने हस्तक्षेप किया और दुकानदारों को नुकसान से बचाने के लिए 3 दिन की माेहलत दिलवा दी. दुकानदार अब अपने हाथ से अपनी दुकानों को हटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- |
दुकानदारों ने एसडीएम से 3 दिन की मोहलत मांगीः वहीं, कृषि उपज मंडी के सहायक सचिव श्रीभगवान गुप्ता ने बताया कि "अतिक्रमणकारियों ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के लिए बनाए गए विश्रामगृह, रैन बसेरा, पार्क आदि को बंद कर दुकान खोल रखी थी. इसको लेकर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने एमडी गौतम को अतिक्रमण के फोटो एवं शिकायत भेज दिया, जिस पर एमडी ने कड़ी आपत्ति जताई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. एमडी के निर्देश पर कृषि मंडी प्रशासन ने एसडीएम के साथ गुरुवार को मंडी प्रांगण में किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई आरंभ कर दी, तभी सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर एसडीएम से 3 दिन की मोहलत मांग ली."