मुरैना। कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई की एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गई है. मावई को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी किए जाने के आरोप पर 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया था. लेकिन उनके पार्टी में वापस आते ही एक बार फिर अंदरुनी कलह सामने आ सकती है.
मावई दिग्विजय सिंह गुट के नेता माने जाते हैं. ऐसे में बार-बार दोनों नेता या उनके समर्थक आपस में किसी ना किसी मुद्दे पर उलझते नजर आ जाते हैं. मावई पार्टी में वापसी के बाद एक तरफ जहां बिना किसी नेता का नाम लिए बगैर उन्हें धन्यवाद दिया है तो वही दूसरी तरफ कुछ नेताओं पर निशाना भी साध रहे हैं. भले ही उनकी पार्टी में वापसी हुई है, लेकिन कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है.
कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई का कहना है कि मेरे जिस भाषण के वीडियो की वजह से पार्टी से मुझे निकाला गया था. वो मैने पार्टी को दिखाया था, जिसके बाद ही मेरी कांग्रेस में वापसी हुई है. अगर मैंने कुछ गलत कहा होता तो मुझे कांग्रेस में वापिस नहीं आने दिया जाता, इसलिए वह मेरे खिलाफ एक षड़यंत्र था. मावई का कांग्रेस से निलबंन निरस्त होने के बाद कांग्रेस के दूसरे नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.