मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले दिनों से लगातार हुई चोरी की घटनाओं में आखिरकार पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए पांच आरोपियों से पुलिस ने 11 लाख से अधिक की नकदी और जेवरात भी बरामद किए हैं. इन आरोपियों से एक कट्टा और चोरी में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गए पांचों आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अब तक चोरी की 12 घटनाओं का खुलासा किया है. इसके साथ ही कुछ और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना पुलिस ने जताई है. बता दें कि मुरैना जिले के बागचीनी, जौरा, देवगढ़ और चिन्नौनी थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. जिसके चलते चंबल आईजी के निर्देश पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया.
पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों में से दो खुलवाली गांव के, एक गलेथा गांव का और दो बदमाश राजस्थान के बताए जा रहे हैं, अब तक इन आरोपियों ने 12 चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा किया है, जिनसे 6 लाख 36 हजार रूपये नकद और 5 लाख 45 हजार रुपए के सोने, चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं.