मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जिले में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2 हजार 413 पर पहुंच गयी है.
फिलहाल मुरैना में 193 मरीज एक्टिव है. तो 19 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बता दें कि अभी तक जिले में 1 लाख 24 हजार 209 संदिग्ध मरीज होम क्वॉरेंटाइन में है. वहीं अभी तक 1 लाख 88 हजार 923 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.
पॉजिटिव मिले मरीजों में से मुरैना के एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं चंबल कालोनी से दो, रामनगर के दो, अंबाह से सात. इसके साथ ही बीजेपी मंडल महामंत्री और वार्ड 5 के पार्षद के पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा सबलगढ़ के आठ लोग पॉजिटिव मिले है. वहीं पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और उनके स्टेनों अरविंद शर्मा की कल भोपाल में रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. मंत्री के पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्तओं में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि कई बीजेपी के पदाधिकारी PHE मंत्री के टच में थे.