मंदसौर। चैत्र पूर्णिमा से पहले बीती रात पूरे समय सुपरमून का नजारा काफी सुहावना नजर आया. गर्मी के मौसम के बावजूद मालवा इलाके में इस साल पहली बार अभी तक बसंती का माहौल बना हुआ है. पिछले साल लेट हुए मानसून से इन दिनों आम के अलावा नीम और महुआ के पेड़ों में भी अभी तक फूलों निकलने का दौर चल रहा है.
इन पेड़ों वाले इलाकों में मादक खुशबू के बीच सुपरमून की चटक चांदनी का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. सुपरमून के साथ रोशनी वाली छटा आज सुबह तक बनी रही.