मंदसौर। टेली मेडिसिन स्कीम की सफलता के बाद जिला स्वास्थ विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब मरीजों की सुविधा के लिए ई संजीवनी स्कीम शुरू की है. संक्रमण के डर से कई मरीज अब जिला अस्पताल और नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर भी इलाज लेने नहीं जा रहे हैं. वहीं कई लोगों के पास अस्पताल तक पहुंचने के साधन ना होने से भी प्रशासन ने अब ऑनलाइन बुकिंग पर मरीजों का घर बैठे इलाज करने की व्यवस्था की है.
घर बैठे होगा मरीजों का इलाज
कोरोना संक्रमण के दौर में जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीन हफ्ते पहले टेली मेडिसिन और फीवर क्लिनिक स्कीम की शुरुआत की थी. इन दोनों योजनाओं की सफलता के बाद प्रशासन ने अब जिले के लोगों को www.esanjeevaniopd .in नामक वेबसाइट पर मरीजों की जानकारी अपलोड कर मोबाइल फोन के जरिए डॉक्टरों से संपर्क करने की अपील की है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद डॉक्टरों की एक टीम मरीज के घर दवाइयां और जांच सामग्री लेकर पहुंचेगी, जहां मरीज का पूरा उपचार किया जाएगा. कलेक्टर ने लोगों से इस स्कीम में घर बैठे इलाज करवाने की अपील की है.
कोरोना संक्रमण के कारण शुरू की गई सुविधा
कोरोना संक्रमण के कारण कई मरीज अब रूटीन इलाज और छोटी मोटी बीमारियों के उपचार के लिए अस्पतालों की चौखट पर भी जाने से कतरा रहे हैं. ऐसी स्थिति में जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए अब यह स्कीम शुरू की गई है.