ETV Bharat / state

टीकाकरण में फिसड्डी बीजेपी सांसद का आदर्श गांव! अव्यवस्था से ग्रामीणों पर आफत - भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

आदर्श ग्राम 'बेहपुर' वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ गया हैं. सुविधाओं को लेकर भी ग्रामीणों ने सासंद पर खासा गुस्सा जाहिर किया.

corona-vaccination-is-less
वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:55 AM IST

मंदसौर। भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा घोषित आदर्श गांव 'बेहपुर' में पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने गांव में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पता चला कि सासंद के आदर्श गांव 'बेहपुर' में ग्रामीण वैक्सीनेशन के मामले में पूरी तरह फिसड्डी हैं. ग्रामीणों ने इस पिछड़ेपन की वहज वैक्सीनेशन सेंटर का नहीं होना बताया हैं. जब सवाल कोरोना काल में सांसद की सक्रीयता के बारे में पूछा गया, तो लोग उनसे भी बेहद खफा नजर आए.

ग्रामीणों के मुताबिक, सासंद सुधीर गुप्ता कोरोना काल तो क्या पिछले दो साल में अब तक गांव में नहीं आए. वैक्सीनेशन का आलम यह है कि गांव में अब तक 500 लोगों को भी टीका नहीं लग सका हैं. गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हालात बदतर हैं. यहां 100 डोज प्रतिदिन लगने की अवधि में 200 से अधिक लोग सेंटर में पहुंच जाते हैं, जिससे कई बार बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को घर लौटना पड़ता हैं. इन्हीं सब स्थितियों के मद्देनजर बेहपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही टीकाकरण की प्रकिया प्रारंभ करने की मांग की हैं. हालांकि, जब ईटीवी भारत की टीम शासकीय अस्पताल पहुंची, तो यहां पर ताला लटका हुआ था.

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बेहपुर गांव स्थित हैं. हाल ही में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के जनसंख्या सर्वे के मुताबिक, 4010 लोग हैं. इनमें 3031 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था. गांव में वैक्सीनेशन की पहली शुरुआत विगत 20 मार्च को की गई थी. वैक्सीनेशन के अभाव में कुछ सेंटरों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से लोगों को टीका लगावाने के लिए निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ा. ग्रामीण बताते है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए पास के गांवों में जाते हैं. बावजूद इसके स्थानीय लोग पहले से मौजूद रहते हैं. इसकी वजह से उनका नंबर नहीं लग पाता हैं.

वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ा बेहपुर

Vaccination को लेकर महिलाओं का उत्साह, टीका लगवाने के लिए पहुंच रही केंद्र

दरअसल, निंबोद और भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में करीब 10-12 गांवों के लोग निर्भर हैं. टीकाकरण वाले दिन दोनों ही सेंटरों पर सुबह 4-5 बजे ही लोग पहुंच जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 डोज पहुंचाए जाते हैं, लेकिन अब लोगों में वैक्सीन लगवाने की ऐसी होड़ मची है कि बड़ी संख्या में लोग सेंटरों में पहुंच रहे हैं.

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वायरस से निपटने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना जरूरी हैं. फिलहाल सभी वैक्सीन के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रहे है. सासंद दावा करते हुए कहा कि भारत में बड़ी तेजी से टीकाकरण चल रहा हैं. दिसंबर 2021 तक भारत 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करेगा.


यह है गांव में वैक्सीनेशन की स्थिति

बेहपुर की आबादी सरकारी सर्वे के मुताबिक, 4010 हैं. इनमें 784 महिला-पुरूष 45 वर्ष की उम्र से अधिक हैं. 2247 की जनसंख्या 18 वर्ष की आयु से अधिक युवाओं की हैं. 45 से अधिक उम्र वाले लोगों में अभी तक लगभग 403 को टीका लग चुका हैं. वहीं महज 80 युवा ही अब तक टीका लगवा पाए हैं. इस तरह 3031 चिन्हित लोगों में से करीब 500 का ही वैक्सीनेशन हो पाया हैं. दो से तीन लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं.

  • 45+ वालों में 784 चिन्हित लोगों में से करीब 400 पहला डोज लगवा चुके है. इनमें से 2-3 लोगों को दूसरा डोज लग चुका हैं. समय अवधि बढ़ने के बाद अब 14 मई से दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • 18+ वालों में 2247 चिन्हित युवाओं में से महज करीब 80 को ही वैक्सीन लग चुकी हैं. कई तो मोबाइल में स्लॉट बुक कर दूर से आ रहे हैं.

मंदसौर। भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा घोषित आदर्श गांव 'बेहपुर' में पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने गांव में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पता चला कि सासंद के आदर्श गांव 'बेहपुर' में ग्रामीण वैक्सीनेशन के मामले में पूरी तरह फिसड्डी हैं. ग्रामीणों ने इस पिछड़ेपन की वहज वैक्सीनेशन सेंटर का नहीं होना बताया हैं. जब सवाल कोरोना काल में सांसद की सक्रीयता के बारे में पूछा गया, तो लोग उनसे भी बेहद खफा नजर आए.

ग्रामीणों के मुताबिक, सासंद सुधीर गुप्ता कोरोना काल तो क्या पिछले दो साल में अब तक गांव में नहीं आए. वैक्सीनेशन का आलम यह है कि गांव में अब तक 500 लोगों को भी टीका नहीं लग सका हैं. गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हालात बदतर हैं. यहां 100 डोज प्रतिदिन लगने की अवधि में 200 से अधिक लोग सेंटर में पहुंच जाते हैं, जिससे कई बार बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को घर लौटना पड़ता हैं. इन्हीं सब स्थितियों के मद्देनजर बेहपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही टीकाकरण की प्रकिया प्रारंभ करने की मांग की हैं. हालांकि, जब ईटीवी भारत की टीम शासकीय अस्पताल पहुंची, तो यहां पर ताला लटका हुआ था.

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बेहपुर गांव स्थित हैं. हाल ही में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के जनसंख्या सर्वे के मुताबिक, 4010 लोग हैं. इनमें 3031 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था. गांव में वैक्सीनेशन की पहली शुरुआत विगत 20 मार्च को की गई थी. वैक्सीनेशन के अभाव में कुछ सेंटरों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से लोगों को टीका लगावाने के लिए निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ा. ग्रामीण बताते है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए पास के गांवों में जाते हैं. बावजूद इसके स्थानीय लोग पहले से मौजूद रहते हैं. इसकी वजह से उनका नंबर नहीं लग पाता हैं.

वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ा बेहपुर

Vaccination को लेकर महिलाओं का उत्साह, टीका लगवाने के लिए पहुंच रही केंद्र

दरअसल, निंबोद और भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में करीब 10-12 गांवों के लोग निर्भर हैं. टीकाकरण वाले दिन दोनों ही सेंटरों पर सुबह 4-5 बजे ही लोग पहुंच जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 डोज पहुंचाए जाते हैं, लेकिन अब लोगों में वैक्सीन लगवाने की ऐसी होड़ मची है कि बड़ी संख्या में लोग सेंटरों में पहुंच रहे हैं.

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वायरस से निपटने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना जरूरी हैं. फिलहाल सभी वैक्सीन के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रहे है. सासंद दावा करते हुए कहा कि भारत में बड़ी तेजी से टीकाकरण चल रहा हैं. दिसंबर 2021 तक भारत 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करेगा.


यह है गांव में वैक्सीनेशन की स्थिति

बेहपुर की आबादी सरकारी सर्वे के मुताबिक, 4010 हैं. इनमें 784 महिला-पुरूष 45 वर्ष की उम्र से अधिक हैं. 2247 की जनसंख्या 18 वर्ष की आयु से अधिक युवाओं की हैं. 45 से अधिक उम्र वाले लोगों में अभी तक लगभग 403 को टीका लग चुका हैं. वहीं महज 80 युवा ही अब तक टीका लगवा पाए हैं. इस तरह 3031 चिन्हित लोगों में से करीब 500 का ही वैक्सीनेशन हो पाया हैं. दो से तीन लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं.

  • 45+ वालों में 784 चिन्हित लोगों में से करीब 400 पहला डोज लगवा चुके है. इनमें से 2-3 लोगों को दूसरा डोज लग चुका हैं. समय अवधि बढ़ने के बाद अब 14 मई से दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • 18+ वालों में 2247 चिन्हित युवाओं में से महज करीब 80 को ही वैक्सीन लग चुकी हैं. कई तो मोबाइल में स्लॉट बुक कर दूर से आ रहे हैं.
Last Updated : Jun 12, 2021, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.