मंदसौर। जिले में गरोठ पुलिस ने गुरुवार को 2 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गरोठ रेलवे प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम मुकेश पिता बालाराम है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में तहत मामला दर्ज किया गया है.
- लुधियाना ले जा रहा आरोपी अफीम
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया है कि वह लुधियाना ट्रेन के माध्यम से अफीम लेकर जा रहा था. जब्त की गई अफीम की कीमत लगभग 350000 बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को अफीम बेचने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरु कर दी है.
इनामी तस्कर की संपत्ति पर कार्रवाई, मकान किया ध्वस्त
- बड़ी तादाद में अफीम की खेती
मंदसौर का हिस्सा रहे नीमच जिला अफीम के लिए प्रसिद्ध है, यहां अफीम की खेती बड़ी तादाद में होती है. गौरतलब है कि अभी इलाके में अफीम की खेती पूरी हो चुकी है, खेतों से अफीम निकाल ली गई है और अब तस्कर इसे बेचने को लेकर सक्रिय हो गए हैं.