मंदसौर। जिले में गर्मी ने पिछले 32 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून महीने में तापमान 45 डिग्री से अधिक रह रहा है. ऐसे में पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान को गर्मी ना लगे इसके लिये मंदिर प्रबंधन समिति ने एसी और कूलर लगवाये हैं.
⦁ मंदिर प्रबंधन समिति ने दो ऐसी और 6 पंखे लगाए हैं.
⦁ सभी बिजली उपकरण सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक चालू रहते हैं.
⦁ इस व्यवस्था से यहां दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु काफी खुश हैं.
⦁ भगवान के साथ श्रद्धालुओं को भी गर्मी से राहत मिल रही है.
⦁ प्रबंध समिति ने पहले भी सर्दी के दौरान प्रतिमा को कंबल ओढ़ाने के साथ हीटर भी लगवाया था.