मंडला। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन मंडला जिले की नैनपुर तहसील के उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम प्रांगण में सम्पन्न हुआ. इसमें शिक्षा की गुणवत्ता पर शिक्षक संगोष्ठी के माध्यम से विचार साझा किए गए. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल, राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके,विधायक देव सिंह सैयाम, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल शामिल हुए.
- अधिवेशन के यह रहे मुद्दे
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मनुहार करते हुए अपनी बात रखी. पुरानी पेंशन की मांग के साथ आजाद अध्यापक संघ इस तरह के सम्मेलन प्रत्येक जिले में आयोजित कर रहा है. यहां अध्यापकों से आह्वान किया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता और प्रदेश में शिक्षा की तासीर व तस्वीर बदलने के लिए कृत संकल्पित हो जाए. इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने संघ के संघर्ष और उससे जुड़ी दास्तान बंया की. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार से अध्यापकों को मिली उपलब्धियों को गिनवाया. इसके अलावा पटेल ने सभी अध्यापकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.
- राज्यसभा सांसद का समर्थन
राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके ने कहा कि शासकीय सेवकों का सबसे बड़ा संगठन जो मांग रख रहा है वो सर्वथा जायज है. इनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
अध्यापकों को नहीं मिल रहा महीनों से वेतन, मंत्री से लगाई गुहार
- इन जिलों से आए अध्यापक
इस सम्मेलन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा मण्डला, सिवनी, बालाघाट , छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडौरी, बैतूल जिलों से भी संगठन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने शामिल हुए.