ETV Bharat / state

मंडलाः पूर्व सचिव के कार्यकाल से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, दोबारा पदस्थ करने पर जताया विरोध

मंडला जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटवार के ग्रामीण पूर्व सचिव अतरलाल मरावी के कार्यकाल से नाराज होने के कारण उसे दोबारा अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का विरोध कर रहे हैं, इसी के चलते सरपंच और पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 3:13 PM IST

सरपंच और पंच

मंडला। जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव बटवार के सरपंच और पंच पूर्व सचिव अतरलाल मरावी को दोबारा सचिव बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरपंच और पंचों का कहना है कि सचिव के कार्यकाल के काम अब तक अधूरे पड़े हैं, ऐसे में वे अतरलाल को दोबारा सचिव बनाये जाने से खुश नहीं हैं.

कलेक्ट्रेड में मौजूद पंच और सरपंच

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बाबूलाल कुशराम ने कहा है कि ग्राम पंचायत बिछिया जनपद के अंतर्गत आती है. यहां पहले स्थानीय निवासी अतरलाल मरावी की नियुक्ति सचिव पद पर हुई थी और उनके कार्यकाल में जो कार्य प्रारंभ हुए थे, वे सभी अधूरे पड़े हुए हैं. अतरलाल अभी पंजी पंचायत में पदस्थ है, लेकिन उसे इस पंचायत का भी प्रभार दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में रोजगार सहायक सही काम कर रहा है.

मंडला। जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव बटवार के सरपंच और पंच पूर्व सचिव अतरलाल मरावी को दोबारा सचिव बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरपंच और पंचों का कहना है कि सचिव के कार्यकाल के काम अब तक अधूरे पड़े हैं, ऐसे में वे अतरलाल को दोबारा सचिव बनाये जाने से खुश नहीं हैं.

कलेक्ट्रेड में मौजूद पंच और सरपंच

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बाबूलाल कुशराम ने कहा है कि ग्राम पंचायत बिछिया जनपद के अंतर्गत आती है. यहां पहले स्थानीय निवासी अतरलाल मरावी की नियुक्ति सचिव पद पर हुई थी और उनके कार्यकाल में जो कार्य प्रारंभ हुए थे, वे सभी अधूरे पड़े हुए हैं. अतरलाल अभी पंजी पंचायत में पदस्थ है, लेकिन उसे इस पंचायत का भी प्रभार दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में रोजगार सहायक सही काम कर रहा है.

Intro:मण्डला जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटवार के ग्रामीण पूर्व सचिव अतरलाल मरावी को ग्राम पंचायत के ग्रामीण, सरपंच और पंच नहीं चाहते कि वो फिर से यहाँ आए क्योंकि उनकी कार्यशैली जब वे यहां कार्यरत थे तब भी ठीक नहीं रही है


Body:ग्राम पंचायत बटवार के ग्रामीणों और सरपंच के साथ सभी पंच मण्डला पहुँचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कहा कि उनकी ग्राम पंचायत जो कि बिछिया जनपद के अंतर्गत आती है यहाँ पहले स्थानीय निवासी अतरलाल मरावी की नियुक्ति सचिव पद पर हुई थी और उनके कार्यकाल में जो कार्य प्रारंभ हुए थे सभी अधूरे पड़े हुए है अतरलाल अभी पंजी पंचायत में पदस्थ है लेकिन उसे इस पंचायत का भी प्रभार दिया जा रहा है जबकि वर्तमान में रोजगार सहायक सही काम कर रहा है लोगों का कहना है कि स्थानीय निवासी को सचिव बनाने का नियम नहीं है साथ ही उनकी कार्यशैली भी ठीक नहीं है इस कारण अतरलाल मरावी की यहाँ नियुक्ति का विरोध करते हुए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है


Conclusion:बाईट -- बाबूलाल कुशराम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.