ETV Bharat / state

निजी भूमि बता कर खोद दी सड़क, ग्रामीणों को करना पड़ रहा मूसीबत का सामना - मण्डला

मण्डला जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मुगदरा में स्थानीय लोगों ने रोड को निजी भूमि बताकर उसे खोद दिया. जिसके बाद इस गांव के ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांवों से कट गया है.

निजी भूमि बता कर खोद दी सड़क
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:36 PM IST

मण्डला। जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मुगदरा में स्थानीय लोगों ने रोड को निजी बताकर उसे खोद दिया. जिसके बाद इस गांव के ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांवों से कट गया है. आलम यह है कि बीते एक सप्ताह से बच्चे न तो स्कूल जा पा रहे और न ही बीमार ग्रामीण अपना इलाज कराने गांव से बाहर निकल पा रहे हैं.

पूरा मामला मण्डला जिले की मुगदरा ग्राम पंचायत का है. सड़क को खोद कर लोगों की आवाजाही भू-स्वामी के द्वारा रोक दी गयी है. बीमार ग्रामीण अस्पताल तो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बहुत जरूरी होने पर मोटरसाइकिल या साइकिल से चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है.

निजी भूमि बता कर खोद दी सड़क

ग्राम मुगरदा ठाकुरों की बस्ती भी कही जाती है. यहां के ही मनमोहन ठाकुर के द्वारा बरसों से बनी ग्राम पंचायत मुगरदा और ग्राम पंचायत बरबसपुर को जोड़ने वाली रोड को जेसीबी मशीन से पूरी तरह उखाड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये गए. मनमोहन इस सड़क को अपनी निजी जमीन बता रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यह बहुत पुरानी रोड है और हमेशा से ही इस पर ग्रामीणों का निस्तार होता रहा है. ग्राम पंचायत द्वारा दो बार इस सड़क को बनवाया गया है और इसे निजी जमीन बता कर अब खोद दिया गया जिसके चलते बारिश के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है. इसेक साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने इस मामले की पुलिस और तहसीलदार में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

मण्डला। जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मुगदरा में स्थानीय लोगों ने रोड को निजी बताकर उसे खोद दिया. जिसके बाद इस गांव के ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांवों से कट गया है. आलम यह है कि बीते एक सप्ताह से बच्चे न तो स्कूल जा पा रहे और न ही बीमार ग्रामीण अपना इलाज कराने गांव से बाहर निकल पा रहे हैं.

पूरा मामला मण्डला जिले की मुगदरा ग्राम पंचायत का है. सड़क को खोद कर लोगों की आवाजाही भू-स्वामी के द्वारा रोक दी गयी है. बीमार ग्रामीण अस्पताल तो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बहुत जरूरी होने पर मोटरसाइकिल या साइकिल से चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है.

निजी भूमि बता कर खोद दी सड़क

ग्राम मुगरदा ठाकुरों की बस्ती भी कही जाती है. यहां के ही मनमोहन ठाकुर के द्वारा बरसों से बनी ग्राम पंचायत मुगरदा और ग्राम पंचायत बरबसपुर को जोड़ने वाली रोड को जेसीबी मशीन से पूरी तरह उखाड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये गए. मनमोहन इस सड़क को अपनी निजी जमीन बता रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यह बहुत पुरानी रोड है और हमेशा से ही इस पर ग्रामीणों का निस्तार होता रहा है. ग्राम पंचायत द्वारा दो बार इस सड़क को बनवाया गया है और इसे निजी जमीन बता कर अब खोद दिया गया जिसके चलते बारिश के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है. इसेक साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने इस मामले की पुलिस और तहसीलदार में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Intro: मण्डला जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मुगदरा में रोड को स्थानीय लोगों ने निजी बताया और उसे खोद दिया जिसके बाद इस गाँव के ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गाँवों से कट गया है आलम यह है कि बीते एक सप्ताह से बच्चे न तो स्कूल जा पा रहे न ही बीमार ग्रामीण अपना इलाज कराने गाँव से बाहर निकल पा रहे।Body:मामला मण्डला जिले की मुगदरा ग्राम पंचायत का है जहाँ की सड़क को खोद कर लोगों की आवाजाही भू स्वामी के द्वारा रोक दी गयी है जिसके कारण बीमार अस्पताल नही जा पा रहे है और बच्चे स्कूल साथ ही पूरे गाँव के लोग जैसे यहाँ कैद होकर रह गए हैं,लोगों का पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है और बहुत जरूरी होने पर मोटरसाइकिल या साईकिल से चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है,ग्राम मुगरदा ठाकुरो की बस्ती भी कही जाती है,यहाँ के ही मनमोहन ठाकुर के द्वारा बरसों से बनी ग्राम पंचायत मुगरदा ओर ग्राम पंचायत बरबसपुर को जोड़ने बाली रोड को jcv मशीन से पूरी तरह उखाड़ कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिये गए मनमोहन इस सड़क को अपनी निजी जमीन बता रहे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह बहुत पुरानी रोड है और हमेसा से ही इस पर ग्रामीणों का निस्तार होता रहा है,और ग्राम पंचायत के द्वारा दो बार इस सड़क को बनवाया गया है और इसे निजी जमीन बता कर अब खोद दिया गया जिसके चलते बारिश के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है लोगो को आने जाने में मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा ग्रामीणों के द्वारा पुलिस और तहसील में शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही होने से इनकी परेशानी कम नही हो पा रही है।


Conclusion:अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इन ग्रामीणों की गुहार कब सुनता है और इस भूमि पर ग्रामीणों का हक होगा या फिर निजी स्वामी का कब्जा यह सभी को इसका इंतजार है।

बाइट--दीना चक्रवर्ती,मुगदरा निवासी
बाइट--किरण चक्रवर्ती,मुगदरा निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.