मण्डला। जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मुगदरा में स्थानीय लोगों ने रोड को निजी बताकर उसे खोद दिया. जिसके बाद इस गांव के ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांवों से कट गया है. आलम यह है कि बीते एक सप्ताह से बच्चे न तो स्कूल जा पा रहे और न ही बीमार ग्रामीण अपना इलाज कराने गांव से बाहर निकल पा रहे हैं.
पूरा मामला मण्डला जिले की मुगदरा ग्राम पंचायत का है. सड़क को खोद कर लोगों की आवाजाही भू-स्वामी के द्वारा रोक दी गयी है. बीमार ग्रामीण अस्पताल तो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बहुत जरूरी होने पर मोटरसाइकिल या साइकिल से चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है.
ग्राम मुगरदा ठाकुरों की बस्ती भी कही जाती है. यहां के ही मनमोहन ठाकुर के द्वारा बरसों से बनी ग्राम पंचायत मुगरदा और ग्राम पंचायत बरबसपुर को जोड़ने वाली रोड को जेसीबी मशीन से पूरी तरह उखाड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये गए. मनमोहन इस सड़क को अपनी निजी जमीन बता रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यह बहुत पुरानी रोड है और हमेशा से ही इस पर ग्रामीणों का निस्तार होता रहा है. ग्राम पंचायत द्वारा दो बार इस सड़क को बनवाया गया है और इसे निजी जमीन बता कर अब खोद दिया गया जिसके चलते बारिश के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है. इसेक साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने इस मामले की पुलिस और तहसीलदार में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.