मण्डला। एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से हर वर्ग को विशेष उम्मीदें हैं, युवाओं का मानना है कि युवाओं के लिए बजट में अलग से प्रावधान हो और हायर एजुकेशन के लिए मिलने वाली लोन की प्रक्रिया को और आसान बनाने के साथ-साथ, रोजगार के अवसर भी तलाशे जाएं.
युवा चाहता है कि शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार किए जाएं, साथ ही हायर एजुकेशन के लिए लोन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जाए. ताकि जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके, जबकि बढ़ती बेरोजगारी पर युवाओं का कहना है कि रोजगार के ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पढ़ाई पूरी होने के बाद रोजगार मिल सके. जिसके लिए उद्योग और कारखाने खोले जाने चाहिए.
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए, ताकि वो भी आगे की पढ़ाई कर सकें, जो पैसों की कमी के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते. ऐसे वर्ग के लिए बजट में अलग से कुछ स्कीम लानी चाहिए.