खरगोन। शहर की नई सब्जी मंडी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दी गई है, जिससे मंडी में व्यापारी नहीं जा रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका ने अपने वाहनों को बढ़ाकर सब्जी मंडी बंद कर दी है. जिससे नाराज दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे SDM ने मामला शांत कराया.
खरगोन नगर पालिका के सामने लगने वाली सब्जी मंडी को परिवर्तित किए जाने के बाद भी व्यापारियों द्वारा मंडी में ही सब्जी मंडी लगाई जा रही है. जिसे रोकने के लिए नगरपालिका ने सब्जी मंडी में अपने वाहन लगा दिए हैं. ऐसे में नाराज व्यापारियों ने हंगामा किया. सब्जी व्यापारी शारदा ने बताया कि नई मंडी खरगोन से 8 किलो मीटर दूर है. हम महिलाओं को रात में आने में कई परेशानी होगी. इसके अलावा कोई भी अनहोनी घट सकती है.
ये भी पढ़ें- भोपाल: कुत्ते को तालाब में फेंकने का मामला, वीडियो वायरल होने पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी
वहीं एक और सब्जी विक्रेता ने बताया कि SDM साहब आए थे, उन्होंने अपनी बात कह दी कि बलवाड़ी में मंडी शिफ्ट कर दी है. वहां जाना पड़ेगा. मंडी समिति दो सौ रुपए नाका मांग रही है. हमारे साथ महिलाएं हैं. रात में इनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा 200 से 300 रुपए हम्माली लग जाती है.