खरगोन। जिले की खरगोन विधानसभा के लोनारा गांव में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे. जहां मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए स्वीकार किया कि कांग्रेस महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में पिछड़ रही है.
कार्यक्रम में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एमपी में बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है. वहीं महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय का ध्यान रखकर काम करते है कि कब कौन सा मुद्दा आगे लाना है. उनको बखूबी पता है कि चुनाव में राम मंदिर मुद्दा कैसे आगे बढ़ाना है और पीछे हटाना है.
झाबुआ उपचुनाव को लेकर कहा कि हम हजारों मतों से जीतेंगे. वहीं महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि वे एग्जिट पोल पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये सच है कि कांग्रेस वहां पिछड़ रही हैं. वहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र कहने पर कहा कि गांधीजी ने एक लंगोटी और एक लाठी के बल पर देश को आजाद करवाया है, वे राष्ट्रपिता थे और रहेंगे. पता नहीं किसने प्रज्ञा ठाकुर को सांसद बना दिया है.