ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में एक बार फिर कुत्तों का आतंक सामने आया है. जहां स्ट्रीट डॉग के हमले में एक 7 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह नोच डाला. लगभग 6 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने किसी तरह उसकी जान बचाई है. इस मासूम बच्चे के चेहरे, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में कुल 107 टांके लगाए हैं. बच्चे का इलाज जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में जारी है.
आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला
घायल मासूम की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है. दरअसल, मासूम बालक रवि पटेल पन्ना जिले का रहने वाला है और एलकेजी का छात्र बताया गया है. बालक सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित एक आवासीय विद्यालय में पढ़ता है. बीते दिन मंदिर जाते समय रवि पटेल के ऊपर आवारा घूमने वाले कुत्तों ने हमला कर दिया था. रवि के शरीर पर करीब 17 हल्के और गहरे जख्म आए हैं. कुत्तों के हमले से किसी तरह वह बचकर पास की एक झोपड़ी में भागा. इसके बाद में उसे स्कूल प्रबंधन के लोग अस्पताल ले गए.
- छतरपुर में एक कुत्ता 25 लोगों पर पड़ा भारी, नगरपालिका कर्मचारी दौड़ रहे उसके आगे-पीछे
- ग्वालियर में खूंखार हो रहे आवारा कुत्ते, मासूम का चबा लिया जबड़ा, 5 दिन में दूसरी घटना
'कुत्तों के झुंड ने किया हमला'
जहां जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी वार्ड के डॉक्टरों ने उसके जख्मों को साफ करके वहां टांके लगाए. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को समय रहते हॉस्पिटल लाया गया, जिससे उसे बचा लिया गया है. यदि समय रहते मासूम को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया होता तो उसकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी. गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि "बच्चे के शरीर पर काफी जख्म हैं. जिससे लगता है कि कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया है."