इंदौर: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर, देवास, उज्जैन सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा और ट्रेन संचालन के लिए विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. रेलवे द्वारा किए जा रहे कामों के साथ सुरक्षा व यात्री सुविधा का निरीक्षण करने पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र इंदौर स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.
इंदौर का रिडेवलपमेंट का काम साल 2028 में होगा कंपलीट
इंदौर रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट पर सरकार काफी गंभीर है और इसके लिए कागजी काम जल्द पूरे होंगे. री डेवलपमेंट पर कुल 443 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. पूरा काम 3.5 साल के लिए होगा.
मार्च तक शुरू होगा इंदौर स्टेशन का काम
रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के अनुसार, ''यात्री सुविधा को देखते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य मार्च अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, भारतीय रेलवे यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे मेंटेनेंस का कार्य इंदौर स्टेशन से शिफ्ट कर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन से करने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए दो बड़े डिपो यहां तैयार किए जाएंगे.''
क्या है इंदौर रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट प्लान
इंदौर स्टेशन का पूरा डिजाइन किसी हाईटेक एयरपोर्ट की तरह होगा. लुक से लेकर सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास होंगी और लोगों को स्काय वॉक जैसी सर्विस भी मिलेगी. इसे मेट्रो से भी जोड़ने का प्लान है. स्टेशन में दो दिशाओं से टर्मिनल बिल्डिंग होगी. मेट्रो की तरह ही कॉनकोर्स बनेगा. फुटओवर ब्रिज और एमेनिटिज होंगी. एस्कलेटर, वेटिंग एरिया भी होगा.
कौन सी मॉडर्न फैसिलिटी होगी इंदौर स्टेशन पर
शहर की तासीर की तरह ही इंदौर स्टेशन काफी मॉडर्न होगा. दो लैविश एंट्रेस होंगे. प्लाजा और एक्जिक्यूटिव लाउंज बनाया जाएगा. Wi-Fi से लैस होंगे प्लेटफॉर्म्स जहां पर थोड़ी देर के लिए वाईफाई सुविधा यात्रियों के लिए फ्री होगी. स्टेशन में एयरपोर्ट जैसा फील आएगा.
निरीक्षण यान में बैठकर देखी ट्रैक और ट्रेन व्यवस्था
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि, ''यह निरीक्षण रेलवे सुरक्षा यात्री सुविधा को लेकर किया गया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की जा रही है. इस दौरान रेलवे द्वारा किए जा रहे कामों की भी समीक्षा की गई.'' अशोक कुमार मिश्र ने निरीक्षण यान में सवार होकर ट्रैक और ट्रेन ऑपरेशन की समीक्षा की. इस दौरान इंदौर स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों ने भी महाप्रबंधक के सामने अपनी परेशानियां और मांगें रखीं.
- 7 नई प्रीमियम ट्रेन्स देख फटेंगी आंखे, मध्य प्रदेश से लग्जुरियस होगी वंदे भारत ट्रेन्स की लंबी जर्नी
- एक ही टिकट में कीजिए मनचाहा टूर, बस करना होगा कुछ नियमों का पालन
- प्लेन्स की रिपेयरिंग, ओवरहालिंग मध्य प्रदेश में होगी, बनने जा रहा पहला MRO हैंगर
जल्द होगा इंदौर मुम्बई लाइन का काम
रेलवे महाप्रबंधक के अनुसार, ''इंदौर मुंबई को लेकर इंदौर दाहोद सहित एक अन्य लाइन तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इससे यात्रियों को बेहद सुविधा होगी.'' साथ ही महू से सनावद तक किए जा रहे गैस कन्वर्जन के काम में भी तेजी लाने की बात कही गई है.