निवाड़ी। जिले के ओरछा की बेतवा और जामनी के टापू पर फंसे 9 लोगों का मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. सभी लोग निवाड़ी के कंधारी गांव के हैं, जो सुबह ओरछा में रामराजा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. अचानक पानी का बहाव तेज होने पर सभी 9 लोग वहीं फंस गए.
एमपीटी के प्रबंधक संजय मल्होत्रा ने बताया कि, रामराजा मंदिर में दर्शन करने के बाद इन लोगों ने सोचा की किले के पीछे से पैदल चले जाएं. आगे नदी पार करते ही एक टापू पर फंस गए, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने इनको देखकर तत्काल जानकारी पुलिस को दी. कलेक्टर अक्षय सिंह ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर रेस्क्यू दल भेजा. जिसमें थाना प्रभारी ओरछा विनायक शुक्ला मध्य प्रदेश पर्यटन के राष्ट्रीय प्रभारी संजय मल्होत्रा और रेस्क्यू दल की बचाव टीम थी. जिसने लगभग 3 घंटे की मशक्कत कर सभी लोगों का रेस्क्यू किया.