जबलपुर: एक बार फिर हैकर्स ने मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस को चुनौती दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) हैक कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद प्रहलाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर आकर दी है. प्रहलाद पटेल को सोशल मीडिया के जरिए हैक करने की कोशिश इसके पहले भी की जा चुकी है.
प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक की है. जहां उन्होंने बताया उनका सोशल मीडिया X का अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है. इस पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट भी डाले गए हैं. प्रहलाद पटेल ने कहा कि इन पोस्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने यह पोस्ट नहीं डाले हैं, बल्कि यह पोस्ट हैकर्स ने डाले हैं." प्रहलाद पटेल ने भोपाल के साइबर थाने में अपने साथ घटी इस घटना की शिकायत कर दी है.
- अपेक्स बैंक का सर्वर हैक, सामने आ रहा बांग्लादेश कनेक्शन, कॉन्फिडेंशियल डाटा चोरी होने का डर
- बालमुखी रामायण के लेखक का मीडिया अकाउंट हैक, अरब देश के हैकर ने मांगे 500 डॉलर
कैबिनेट मंत्री के अकाउंट से हटाया गया आपत्तिजनक कंटेंट
फिलहाल प्रहलाद पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से वह आपत्तिजनक कंटेंट हट दिया गया है, लेकिन यह अभी भी बड़ा सवाल है कि आखिर वे कौन लोग हैं, जो सीधे वीआईपी को टारगेट करते हैं. अब इस मामले की जांच भोपाल की साइबर पुलिस कर रही है. इसके पहले भी प्रहलाद पटेल को सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी. उन्हें वीडियो कॉल के जरिए एक अश्लील वीडियो भेजा गया था, लेकिन प्रहलाद पटेल सतर्क हो गए. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत दिल्ली में की थी. इसके बाद दो हैकर्स को पकड़ा भी गया था.