ETV Bharat / state

मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, मोहर्रम के निर्देशों पर पुनः विचार की मांग

खरगोन जिले के बड़वाह में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. जिस पर पुनः विचार कर नए निर्देश जारी करने की मांग को लेकर मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने एसडीएम मिलिन्द ढोके को ज्ञापन सौंपा है.

Muslim Anjuman Committee submitted memo to SDM in khargone
मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:24 PM IST

खरगोन। बड़वाह में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोहर्रम को लेकर जारी शासन के दिशा-निर्देशों पर पुनः विचार करने को लेकर मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने एसडीएम मिलिन्द ढोके को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कमेटी के मोहम्मद कुद्दुस ने कहा कि ज्ञापन में चांद दिखाई देने के दिन शहर में ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे के बाद दो स्थानों से चौकी धुलाई की रस्म अदायगी के लिए 5-5 व्यक्तियों को अनुमति देने व मोहर्रम की 4-5-7-8 व 9 तारीखों पर शहर में 11 व्यक्तियों के साथ निकालने की अनुमति प्रदान करने सहित ताजिए की उंचाई के प्रतिबंध आदेश को समाप्त किया जाए.

इसके अलावा धार्मिक आस्था को देखते हुए कुछ चुनिंदा स्थानों पर ताजियों को रखकर जियारत दर्शन की अनुमति प्रदान की जाए, साथ ही परम्परा अनुसार शहर के प्रत्येक ताजिए को परिक्रमा की अनुमति प्रदान किए जाने सहित ताजियों को समाज के 5-5 लोगों द्वारा विसर्जित करने ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि ताजिये में एक तुरबत होती है और उसे कर्बला पर दफनाया जाता है. इसलिए समाजजनों का जाना आवश्यक होता है. इसी के साथ प्रत्येक शुकवार को मुस्लिमों को जुम्मे की नमाज सीमित समय के लिए पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाए. देश की गौरवशाली परम्परा को बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाने के लिए प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर पुनः विचार कर सुझावों के मद्देनजर नवीन निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

खरगोन। बड़वाह में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोहर्रम को लेकर जारी शासन के दिशा-निर्देशों पर पुनः विचार करने को लेकर मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने एसडीएम मिलिन्द ढोके को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कमेटी के मोहम्मद कुद्दुस ने कहा कि ज्ञापन में चांद दिखाई देने के दिन शहर में ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे के बाद दो स्थानों से चौकी धुलाई की रस्म अदायगी के लिए 5-5 व्यक्तियों को अनुमति देने व मोहर्रम की 4-5-7-8 व 9 तारीखों पर शहर में 11 व्यक्तियों के साथ निकालने की अनुमति प्रदान करने सहित ताजिए की उंचाई के प्रतिबंध आदेश को समाप्त किया जाए.

इसके अलावा धार्मिक आस्था को देखते हुए कुछ चुनिंदा स्थानों पर ताजियों को रखकर जियारत दर्शन की अनुमति प्रदान की जाए, साथ ही परम्परा अनुसार शहर के प्रत्येक ताजिए को परिक्रमा की अनुमति प्रदान किए जाने सहित ताजियों को समाज के 5-5 लोगों द्वारा विसर्जित करने ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि ताजिये में एक तुरबत होती है और उसे कर्बला पर दफनाया जाता है. इसलिए समाजजनों का जाना आवश्यक होता है. इसी के साथ प्रत्येक शुकवार को मुस्लिमों को जुम्मे की नमाज सीमित समय के लिए पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाए. देश की गौरवशाली परम्परा को बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाने के लिए प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर पुनः विचार कर सुझावों के मद्देनजर नवीन निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.