खरगोन। साल 2019 के आखिरी में सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लग रहा है. इसके लिए विज्ञान के अपने तर्क हैं, और ज्योतिष विज्ञान के अपने. सूर्य ग्रहण के बारे में ज्योतिषाचार्य डॉक्टर बसन्त सोनी ने बताया कि साल 2019 के आखरी में सूर्य ग्रहण भारत समेत पूरे एशिया में देखने को मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर बसन्त सोनी ने बताया कि सूर्य ग्रहण का असर एशिया के दूसरे देशों पर बुरा रहेगा. क्योंकि ये धनु लग्न में आ रहा है. जिसमें एक साथ 6 ग्रह सूर्य, बुध, चन्द्र, गुरु, केतु और शनि की युति बन रही है. जो भारत की कुंडली के हिसाब से भारत को लाभ दिलाएंगे. ये ग्रहण सुबह 8.17 पर शुरू होगा जो कि 10.57 तक रहेगा.