खरगोन। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के कामकाज और खरगोन विधानसभा क्षेत्र में विकास का पैमाना जानने के लिए खरगोन विधायक रवि जोशी से ईटीवी भारत ने खास चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के 365 दिनों की जमकर तारीफ की और 365 वादों को पूरा करने का दावा किया.
खरगोन विधायक रवि जोशी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं. खरगोन जिला कृषि प्रधान है, जिसमें किसानों का कर्ज पहले और दूसरे चरण में माफ हो चुका है, बाकी चरणों में किसानों का कर्ज तीसरे और चौथे चरण में माफ किया जा रहा है.
अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की बात पर विधायक जोशी ने कहा कि किसान और गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी. बीते 15 वर्ष से नर्मदा जल प्रदाय का वादा पूर्व सरकार करती रही, लेकिन उड़न खटोले से बाहर नहीं आ सकी. हमने नहर परियोजनाओं को कम समय में पूरा कराकर गांव की नदियों में पानी छुड़वाया, जिससे सिंचाई और पेयजल संकट से निजात मिली है.
शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई थी, जिसे दुरुस्त किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में खरगोन जिले में बीते कई वर्षों से लॉ कॉलेज बंद हो चुका था, उसे भी चालू कराया गया है. शहर की सड़कें खस्ताहाल थी, वहां नई सड़कें बनाई गई हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में भी कार्य किए गए हैं.
विधायक रवि जोशी ने कहा कि क्षेत्र में गुंडों का आतंक था, उसे खत्म करवाकर महिला सुरक्षा को बल दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने की बात पर उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कारण जिला चिकित्सालय का हाल ऐसा है, इन्होंने चिकित्सा सुविधा पर ध्यान नहीं दिया और डॉक्टर की भर्ती नहीं की, हमने टेंडर करवाए हैं और डॉक्टर की जानकारी लेकर उनसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं, जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा.