खरगोन। निमाड़ की सबसे अहम फसल कपास है. देश में कपास को सफेद सोना के नाम से जाना जाता है. प्रदेश की सबसे बड़ी कपास मंडी में आज से कपास खरीदी मुहूर्त का श्री गणेश हुआ है. अभी अन्य त्योहारों का भी समय है. सभी ने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि किसानों को अच्छी पैदावार हो और अच्छे दाम मिलें, जिससे कोरोना काल में आई परेशानियों से उभरा जा सके, साथ ही व्यापारियों को भी फायदा हो सके.
श्राद्ध पक्ष के बाद कपास खरीदी का मुहूर्त नहीं होने से शुक्रवार को कपास खरीदी का मुहूर्त आनंद नगर स्थित कपास मंडी में किया गया. कपास खरीदी मुहूर्त कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल और क्षेत्रीय विधायक रविजोशी ने किया. विधायक रवि जोशी ने कहा कि आज से नए कपास की आवक शुरू हो रही है, जिसका आज से शुभारम्भ हुआ है. आज पांच हजार एक सौ 51 के भाव मंडी खुली है. उन्होंने किसानों और व्यापरियों को बधाई दी है.