खरगोन। जिले के भगवानपुरा के ग्राम बहादरपुरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अगरबत्ती के धुंए से परेशान होकर मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. हमले में कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें भगवानपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ गम्भीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश मण्डलोई कांति राठौर और मुकेश मालविया ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया गया था, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए, वहीं इन घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. मधुमक्खियों के हमले में करीब 40 से अधिक श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया है.
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
इस दौरान बहादरपुरा के ग्रमीणों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं, ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में कुछ पलंग पर गद्दे नहीं थे, साथ ही गंभीर घायलों को प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल भेजना पड़ा, क्योंकि मौके पर अस्पताल में न तो एम्बुलेंस थी और न ही कोई अन्य व्यवस्था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगया है.
चार साल पहले भी हुई थी घटना
ग्रामीणों ने बताया कि 4 से 5 साल पहले भी गांव में नवदुर्गा विसर्जन के दौरान मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला किया था, तब इस हमले से कुछ ही श्रद्धालु घायल हुए थे.