खंडवा। शहर के जसवाड़ी रोड पर माता चौक क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के सामने हंगामे की स्थिति हो गई. शराब की दुकान पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर और गले में पार्टी का गमछा डालकर एक कार्यकर्ता शराब लेने पहुंचा. उसके साथ एक दोस्त भी था. वह उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा हुआ था. दुकान से शराब लेकर वह रोड पर ही शराब पीने लगा.
सिर से आप की टोपी निकाली : इसी बीच यहां से आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ गुजर रही थीं. उनकी नजर पार्टी की टोपी और गमछा पहने कार्यकर्ता पर पड़ी, जो सरेराह दुकान के सामने शराब पी रहा था. यह देख महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ उसके पास पहुंची. उन्होंने आते से ही कार्यकर्ता को तमाचा जड़ दिया. वह यहीं नहीं रुकी. कार्यकर्ता के सिर से पार्टी की नाम लिखी हुई टोपी और गमछा निकाल लिया.
शिकायत पुलिस से की : इसके बाद उसे दो से तीन थप्पड़ जड़ दिए. इस हंगामे के चलते भीड़ लग गई है. इस मामले में पार्टी की छवि धूमिल करने वाले युवक की शिकायत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ द्वारा कोतवाली थाने में की गई है. (Woman president of AAP beat worker) (AAP worker drink alcohol publicly)